जी हाँ, सही सुना आपने। अखिलेश यादव को उसके तीन अन्य साथियों के साथ मुजफ्फरपुर की काँटी थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. काँटी पुलिस की कार्रवाई के दौरान जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र के हरपुर बख्स निवासी अखिलेश यादव के साथ ही सूरज कुमार, गुड्डू कुमार और मिल्की निवासी मो. सद्दाम (सभी थाना मीनापुर) को गिरफ्तार किया गया है.
तलाशी के दौरान उनके पास से 315 बोर का 02 देशी कट्टा, 315 बोर का 02 राउंड जिन्दा कारतूस और 01 स्प्लेंडर मोटरसाइकिल जप्त किया गया है.
दरअसल काँटी थानाध्यक्ष कुंदन कुमार को सूचना मिली थी की एक बाइक पर सवार चार संदिग्ध व्यक्ति चांदनी चौक की ओर लूटपाट व किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के उद्देश्य से जा रहे हैं. समयपूर्व पुलिस कार्रवाई करने से अवैध आग्नेयास्त्र और अन्य आपत्तिजनक सामानों की बरामदगी संभव है.
सूचना के आलोक में सत्यापन करने के उपरांत वरीय अधिकारियों को सूचित करते हुए काँटी थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने पुअनि रामनाथ प्रसाद, डीपीसी अनिल कुमार, सिपाही बलिराम शर्मा, अमित कुमार व पुलिस बल के साथ कार्रवाई करते हुए उक्त चारों युवकों को दामोदरपुर गुमटी के समीप से गिरफ्तार कर लिया गया.
इस सम्बन्ध में सहायक पुलिस अधीक्षक पश्चिमी सैयद मसूद इमरान ने बताया की पकडे गए अपराधकर्मियों के आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है. साथ ही इनके गिरोह के अन्य सदस्यों को चिन्हित करते हुए पुलिस टीम कार्रवाई कर रही है.
हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏