लोकसभा क्षेत्र से शुक्रवार को दो और प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है। तीसरे दिन युवा क्रांतिकारी पार्टी की ओर से सुधीर कुमार झा ने नामांकन दाखिल किया। वहीं स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में रीतेश प्रसाद ने नामांकन का पर्चा भरा। इस तरह मुजफ्फरपुर लोकसभा से अब तक सात प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। पहले दिन पांच प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था। जबकि दूसरे दिन एक भी आवेदन नहीं आए। अब अगले दो दिनों तक नामांकन कार्य बंद रहेंगे। सोमवार से ही नामांकन दाखिल होंगे। इस निर्वाचन क्षेत्र से अब तक 24 एनआर (नाजिर रसीद) कटी है।
सुधीर ग्रेजुएट तो रीतेश इंटर पास
युवा क्रांतिकारी पार्टी से नामांकन दाखिल करने वाले सुधीर ग्रेजुएट हैं। इनके पास अचल संपत्ति नहीं है। चल संपत्ति करीब सात लाख 78 हजार है। वहीं निर्दलीय रीतेश ने इंटर तक की पढ़ाई की है। चल संपत्ति के रूप में महज 70 हजार है। मगर, अचल संपत्ति करीब 60 लाख की है।
Input : Dainik Jagran