मुजफ्फरपुर : कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर वार्ड स्तर पर कैंप लगाकर कोविड-19 टेस्ट के लिए माइक्रो प्लान तैयार कर लिया गया है। इसके तहत सोमवार को पुलिस लाइन चौक, माई स्थान रामबाग, अंबेडकर नगर सामुदायिक भवन व अन्य जगहों पर कैंप लगाकर जांच की जाएगी। जिलाधिकारी डॉ.चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि माइक्रो प्लान के तहत कई वाडरे में सोमवार से जांच शुरू कर दी जाएगी। वार्ड स्तर पर टे¨स्टग का समय निर्धारित किया गया है। इसके तहत वार्ड के लोगों का सैंपल लेकर जांच की जाएगी।
#AD
#AD
बता दें कि वार्ड स्तर पर जांच शुरू कराने को लेकर शनिवार को समाहरणालय में डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर कई ¨बदुओं पर निर्देश दिए थे। उपनगर आयुक्त को इसके लिए नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। इसमें शहरी क्षेत्र के सभी सीडीपीओ को भी लगाया गया है, ताकि वार्ड स्तर पर योजनाबद्ध तरीके से सेविका व सहायिका को इस कार्य के लिए लगाया जा सके। जांच कार्य में संबंधित वार्ड के पार्षदों की मदद ली जाएगी। तैयारी के लिए रविवार को कई जगहों पर बैठकें भी हुईं।
नोडल पदाधिकारी ने शहरी क्षेत्र के चारों पीएचसी में की बैठक, बढ़ते संक्रमण को ले डीएम ने दिया था वार्ड स्तर पर कैंप का आदेश
कोरोना वायरस की जांच और लोगों को जागरूक करने में नगर निगम के वार्ड पार्षद सहयोग करेंगे। शहर के सभी वाडरे में दो से तीन स्थानों पर जांच के लिए शिविर लगाए जाएंगे। विकास मित्र, आंगनबाड़ी सेविका व आशा लोगों को शिविर में जाकर जांच के लिए प्रेरित करेंगी। वहीं कंटेनमेंट जोन में रहने वालों के घर-घर जाकर सैंपल एकत्र किए जाएंगे। जांच शिविर के आयोजन को लेकर विमर्श के लिए निगम क्षेत्र स्थित चारों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को बैठकें हुईं। इसमें पार्षदों के साथ-साथ सीडीपीओ, आशा, विकास मित्रों ने भाग लिया। लक्ष्मी चौक दाउदपुर स्वास्थ्य केंद्र पर वार्ड एक से 12, बालूघाट स्वास्थ्य केंद्र पर वार्ड 13 से 21, अघोरिया बाजार स्वास्थ्य केंद्र पर वार्ड 22 से 35 और कन्हौली पीएचसी पर वार्ड 36 से 49 के पार्षदों ने बैठक में भाग लिया। सभी केंद्रों पर उपनगर आयुक्त राकेश कुमार, सिविल सर्जन कार्यालय के डॉ. अमीत सिन्हा, डॉ.शंभू प्रसाद शामिल हुए। बैठक में पार्षदों ने शिविर के आयोजन व लोगों को जागरूक करने में सहयोग का वादा किया।
शिविर के लिए तिथि और स्थानों का किया गया निर्धारण, सेविका-सहायिका, आशा करेंगी सहयोग
24 अगस्त- वार्ड 41 में माई स्थान रामबाग, वार्ड 13 में अंबेडकर नगर सामुदायिक भवन, वार्ड एक में पुलिस लाइन चौक। ’ 25 अगस्त – वार्ड 40 में हाफीजी चौक, वार्ड 14 में प्रभात जर्दा फैक्ट्री, वार्ड दो में ब्रrास्थान। ’ 26 अगस्त – वार्ड 38 में प्राइमरी स्कूल महाराजी पोखर, वार्ड नंबर 13 में मुक्तिधाम, वार्ड तीन में विश्वकर्मा टेंपल ब्रrापुरा।’ 27 अगस्त – वार्ड 47 में खादी भंडार, वार्ड 14 में काली मंदिर, वार्ड चार में नुनफर ब्रrापुरा। ’ 28 अगस्त – वार्ड 13 में भारत स्काउट, वार्ड पांच में गजरिया स्कूल, वार्ड 44 में मुकारी गली। ’ 29 अगस्त – वार्ड 41 में झुन्नीलाल साह लेन, वार्ड 14 में सिकंदरपुर स्वीस गेट, वार्ड 6 में नियर एडब्ल्यूसी। ’ 30 अगस्त – वार्ड 15 में आश्रम घाट व वार्ड 44 में दर्जी टोला। ’ 31 अगस्त – वार्ड 47 में रामजानकी रोड, वार्ड नंबर 21 में डीएन स्कूल, वार्ड आठ में नियर एडब्ल्यूसी। ’ 1 सितंबर – वार्ड 40 में विद्या विवाह भवन, वार्ड 15 में शिवपुरी, वार्ड 11 में गुजराती मोहल्ला। ’ 2 सितंबर – वार्ड 44 में खुरबन रोड, वार्ड 16 में लकड़ीढ़ाई, वार्ड 12 में सिकंदरपुर कुंडल। ’ 3 सितंबर – वार्ड 40 में सत्य नारायण मंदिर, वार्ड 15 में अखाड़ाघाट रामजानकी मठ, वार्ड नंबर नौ में नियर एडब्ल्यूसी। ’ 4 सितंबर – वार्ड 44 में बनारस बैंक चौक, वार्ड 16 में पानीकल चौक, वार्ड 10 में नियर एडब्ल्यूसी। ’ 5 सितंबर – वार्ड 38 के चकबासू सामुदायिक भवन। ’ 6 सितंबर – वार्ड 49 में माई स्थान मिठनपुरा, वार्ड 16 में बालूघाट। ’ 7 सितंबर – वार्ड 38 में इसाई बस्ती चकबासू, वार्ड 18 में नई बाजार। ’ 8 सितंबर – वार्ड 49 में समाज भवन बेला, वार्ड 16 में कमरा मोहल्ला। ’ 9 सितंबर -वार्ड 39 में माई स्थान एडब्ल्यूसी कोड 66, वार्ड 18 में पीरमोहम्मद मजार। ’ 10 सितंबर – वार्ड 49 में धीरनपट्टी, वार्ड 19 में सरैयागंज यूवी टावर। ’ 11 सितंबर – वार्ड 45 में मालीघाट आशीर्वाद हॉस्पिटल, वार्ड 21 में डीएन स्कूल। ’ 12 सितंबर – वार्ड 49 में लेप्रोसी मिशन, वार्ड 19 में पंकज मार्केट। ’ 13 सितंबर – वार्ड 45 में सोडागोदाम चौक। ’ 14 सितंबर – वार्ड 48 में कन्हौली मठ, वार्ड 19 में महावीर स्थान गोला बांध रोड। ’ 15 सितंबर – वार्ड 42 में सरस्वती मंदिर।
Input : Dainik Jagran