मुजफ्फरपुर जिले को ग्रीन जोन में रखा गया है। इसके बावजूद यहां के लोगों को कोई छूट नहीं मिलेगी। इसको लेकर डीपीआरओ ने जानकारी दी है।
4 मई 2020 से कोरोना संक्रमण से बचाव और उस पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर लॉक डाउन 3 शुरू होगा। जो भी बंदिशें लॉक डॉन 2 में थी वह कंटिन्यू करेंगी। यानी जारी रहेगी,जब तक की इस संबंध में कोई दिशा-निर्देश नहीं आ जाता है। दिशा निर्देश आते ही प्रशासन द्वारा स्थिति स्पष्ट कर दी जाएगी। जिला प्रशासन जिले वासियों से अपील करता है की लॉक डाउन को सफल बनाने में सहयोग करें। अपने -अपने घरों में ही सुरक्षित रहें।