आपत्तिजनक वीडियो अपलोड करने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग का सिलसिला शहर में जारी है। ब्लैकमेलिंग करने वाली लड़कियां पहले न्यूड हाे कर काॅल करती हैं। काॅलर काे भी न्यूड हाेने के लिए प्रेरित करती हैं। फिर वीडियो काॅल का फुटेज बनाकर इसे वायरल करने की नाम पर ब्लैक मेलिंग करने का सिलसिला शुरू हाेता है।
ब्रह्मपुरा में एक रिटायर्ड बुजुर्ग से इसी तरह 70.5 हजार रुपए धमकी देकर वसूल लिया गया। इतने पर बस नहीं रहा, अब उन लड़कियों का डिमांड और बढ़ गया। उन्हें बार-बार काॅल कर रुपए मांगा जा रहा है। परेशान हाे कर उन्होंने ब्रह्मपुरा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें काॅल करने वाली एक युवती के अलावा खुद काे एक साेशल साइट का कर्मचारी बताने वाले अमित सिंह को आरोपित किया है। उन्होंने पुलिस काे बताया कि वह शहर के प्रतिष्टित वरिष्ठ नागरिक है।
23 जुलाई को उनके मोबाइल पर कॉल करने वाली किसी युवती ने कहा कि वह साइबर क्राइम देहली ब्रांच से बोल रही है। धमकाते हुए कहा कि उनकी आपत्तिजनक वीडियो यू-ट्यूब पर लोड होने वाली है। इसके बाद अपनी प्रतिष्ठा काे लेकर वह काफी डर गए। कॉल करने वाली ने यूट्यूब ऑफिस पर अमित सिंह के मोबाइल पर संपर्क करने को कहा। अमित सिंह से बात करने पर उसने कहा कि 70.5 हजार रुपए गुगल-पे एप से ट्रांसफर कराे। डिमांड पूरा करने देने के बाद भी आरोपित गिराेह उन्हें लगातार रुपए भेजने के लिए मानसिक दबाव बना रहा है। थानेदार अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि आइटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
Source : Dainik Bahskar
Image : DEMO