MUZAFFARPUR : शहर की सड़कों से ढाई हजार ऑटो रिक्शा व ई- रिक्शा हटाए जाएंगे। इसके लिए नगर आयुक्त नवीन कुमार ने मुजफ्फरपुर ऑटो रिक्शा व ई-रिक्शा कर्मचारी संघ को निर्देशित किया है। शहर की सड़कों पर फिलहाल 45 सौ ऑटो व ई- रिक्शा का परिचालन हो रहा है। इसे दो हजार करने को कहा गया है।
इस संबंध में नगर आयुक्त नवीन कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को नगर निगम कार्यालय में बैठक हुई। बैठक में शामिल डीटीओ सुशील कुमार, एसडीएम पूर्वी ज्ञान प्रकाश व नगर डीएसपी राघव दयाल ने संघ के अध्यक्ष आरआर अन्नू के साथ शहर में ऑटो परिचालन की समीक्षा की। बैठक में संघ ने शहर के बीस रूट पर ऑटो के लिए प्रस्ताव रखा। इस पर आपत्ति जताते हुए अधिकारियों ने 16 रूट निर्धारित करने का निर्देश दिया। साथ ही 20 रूटों के लिए तय 2950 ऑटो व ई- रिक्शा को कम कर दो हजार करने को कहा।
मौके पर शहर के 28 ऑटो रिक्शा स्टॉप के अलावा छह पड़ाव स्थल को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की गई। तत्काल बैरिया, जेल चौक, कंपनीबाग, संजय सिनेमा रोड व सिकंदरपुर पड़ाव स्थल से अतिक्रमण हटाया जाएगा।
Source : Hindustan