शहर में जाम की समस्या से निजात दिलाने को लेकर प्रशासन की तरफ से नया ट्रैफिक प्लान बनाया गया है। जिसे शनिवार से सख्ती से लागू कराया जाएगा। इसको लेकर डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह व एसएसपी जयंत कांत ने संयुक्त आदेश जारी किया है। कहा गया है कि मुजफ्फरपुर जिला मुख्यालय में वाहनों की संख्या में अत्यधिक वृद्धि हुई है। व्यवसाय व जनसंख्या घनत्व में भी वृद्धि हुई है। जिसके कारण आए दिन जाम की समस्या देखने को मिल रही है। जिससे नागरिकों को जाम सहित कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर 25 नवंबर को जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों की बैठक कर सुधार को लेकर प्रस्ताव मांगा था। प्रस्ताव दिए जाने के बाद प्रशासन की तरफ से अंतिम मुहर लगा दी गई है। इन जगहों पर वनवे व्यवस्था – इमलीचटटी चौक – माड़ीपुर ओवरब्रिज से जूरन छपरा ट्रैफिक पोस्ट होते हुए समाहर्ता आवास की ओर। जूरन छपरा से इमलीचटटी चौक की ओर सभी प्रकार के वाहनों का जाना प्रतिबंधित रहेगा।
महेशबाबू चौक से माड़ीपुर पुल पर जाने वाले सभी वाहन जूरन छपरा होते हुए समाहर्ता आवास स्थित चौक से दाहिने घूमकर सरकारी बस स्टैंड के सामने से होते हुए माड़ीपुर पुल तक जाएंगे। महेश बाबू चौक् से इमलीचटटी चौक की ओर वाहनों का जाना प्रतिबंधित रहेगा।
– टावर चौक से जूरन छपरा की ओर जाने वाले सभी वाहन समाहर्ता आवास से बाई तरफ घूमकर सरकारी बस स्टैंड होते हुए इमलीचटटी चौक की ओर जाएंगे। समाहर्ता आवास से जूरन छपरा की ओर कोई वाहन नहीं जाएगा। महात्मा गांधी टावर चौक – अखाड़ाघाट से टावर की ओर जाने वाले सभी वाहन टावर चौक की ओर न आकर सिकंदरपुर मोड़ से रानी सती मंदिर, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से बाएं घूमकर सिकंदरपुर मन होते हुए करबला चौक की ओर से जाएंगे। अखाड़ाघाट की ओर से कोई भी ठेला अथवा रिक्शा सीधे सरैयागंज टावर चौक की तरफ नहीं जाएगा। – कंपनीबाग मस्जिद की तरफ से सीधे बैंक रोड होते हुए सूतापटटी सड़क की ओर किसी वाहन को प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। ये सभी वाहन टावर होते हुए एलाइट होटल से सभी प्रकार के वाहन सूतापटटी होते हुए बैंक रोड एवं कंपनीबाग मस्जिद की ओर जा सकेंगे।
कल्याणी चौक — कल्याणी चौक से मोतीझील होते हुए थाना चौक की ओर वाहन जाएंगे। थाना चौक से कल्याणी चौक की ओर कोई भी वाहन नहीं जाएगा। थाना चौक से नवयुवक ट्रस्ट समिति की ओर वाहन जाएंगे। जवाहरलाल रोड होते हुए कल्याणी चौक की ओर सभी वाहन जाएंगे। अघोरिया बाजार – रामदयालु नगर की ओर से अघोरिया बाजार चौक की ओर आने वाले वाहन रामदयालु स्टेशन- लॉ कॉलेज -आइटीआइ होते हुए कलमबाग चौक की ओर जाएंगे। यह रोड वनवे रहेगा। रामदयालु रेलवे स्टेशन चौक से अघोरिया बाजार चौक की ओर कोई वाहन नहीं जाएगी।
नो इंट्री की व्यवस्था – इन स्थानों पर सुबह नौ बजे से रात के 10 बजे तक नो इंट्री व्यवस्था लागू रहेगी।
– अहियापुर जीरोमाइल की ओर से कोई भी बड़ा वाहन अखाड़ाघाट की ओर नहीं जाएगी।
– अखाड़ाघाट पुल की ओर से आने वाले सिर्फ 407 वाहन टावर की ओर न जाकर कृष्णा टॉकिज पेट्रोल पंप के सामने की सड़क से गोला रोड की ओर जाएंगे। परंतु सरैयागंज टावर चौक की ओर सीधे नहीं जाएंगे।
– जेल चौक से पश्चिम की ओर कोई भी बड़ी वाहन शहर में प्रवेश नहीं करेगा।
– गोला रोड पेट्रोल पंप से सरैयागंज टावर की ओर कोई भी मिनी ट्रक एवं बड़ा वाहन नहीं जाएंगे।
– बैरिया गोलंबर से लक्ष्मी चौक की ओर कोई भी बड़ा वाहन प्रवेश नहीं करेगा।
– रामदयालु नगर स्टेशन चौक से अघोरिया बाजार चौक की ओर कोई भी बड़ा वाहन प्रवेश नहीं करेगा। चूंकि यह वन वे रहेगा।
– कच्ची-पक्की की ओर से आने वाले वाहन आरडीएस कॉलेज चौक से अघोरिया बाजार चौक की ओर नहीं जाएंगे। यह रामदयालु चौक की ओर जाएंगे।
– गोबरसही चौक से परिसदन की ओर बड़े वाहन प्रवेश नहीं करेंगे।
-लेप्रोसी मिशन की ओर से बड़े वाहन पीएनटी चौक से आगे मिठनपुरा थाना की ओर नहीं जाएंगे।
– नारायणपुर अनंत एवं एनएच 28 की ओर से आने वाले बड़े वाहन मिठनपुरा चौक से आगे प्रवेश नहीं करेगा।
शादी के लिए नो इंट्री में प्रवेश को प्रशासन से लेनी होगी अनुमति : नगर आयुक्त को निर्देश दिया गया है कि जिन स्थानों पर नो इंट्री का बोर्ड नहीं लगा है। वहां पर नो इंट्री का बोर्ड लगवाना सुनिश्चित करेंगे। शादी-विवाह, शव यात्रा एवं आपातकालीन सेवा के लिए बड़े वाहनों के नो इंट्री में प्रवेश के लिए जिला प्रशासन से अनुमति लेनी होगी।
डिवाईडर्स की होगी व्यवस्था : जिलाधिकारी ने कहा कि अखाड़ाघाट रोड एवं कलमबाग रोड पर डिवाईडर्स की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए नगर आयुक्त आवश्यक कार्रवाई करेंगे। समाहर्ता आवास एवं समाहरणालय के सामने वाली सड़क का डिवाइडर ऊंचा करने की कार्रवाई भी नगर निगम द्वारा की जाएगी। नो पार्किंग स्थलों का लगेगा सूचनापट सरैयागंज टावर के चारों दिशा में, जिसमें पश्चिम में रेमंड शोरूम तक, पूरब में गोला रोड तक, उत्तर में सिकंदरपुर चौक तक तथा दक्षिण में नवयुवक समिति ट्रस्ट चौक तक। अघोरिया बाजार के चारों ओर 50 मीटर का क्षेत्र में सभी प्रकार के निजी वाहनों के लिए, कल्याणी चौक के चारों तरफ 50 मीटर की दूरी पर। नो पार्किंग स्थलों का सूचनापटट नगर आयुक्त लगवाना सुनिश्चित करेंगे। नो पार्किंग क्षेत्र में वाहन खड़ा करने पर जुर्माना : नो पार्किंग क्षेत्र में ऑटो एव अन्य वाहनों के खड़ा करने से यातायात जाम की समस्या उत्पन्न होती है। इसलिए नो पार्किंग क्षेत्र में वाहन नहीं लगाएंगे। अन्यथा जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। इसी तरह भगवानपुर गोलंबर, चांदनी चौक, अहियापुर के जीरोमाइल गोलंबर के इर्द-गिर्द भी अवैध रूप से खड़े करने वाले बस,ट्रक आदि वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
स्टॉप मार्किंग : शहर के सरैयागंज टावर, इमलीचटटी चौक, अघोरिया बाजार व कल्याणी चौक समेत अन्य चौराहों से कुछ दूरी पर स्टॉप मार्किंग लगाया जाएगा, ताकि वाहन उसी जगह पर रुक जाए। फल-सब्जी विक्रेताओं के लिए चिह्नित स्थल : शहर के प्रमुख सड़कों एवं चौक-चौराहों के अतिक्रमण के कारण भी जाम की समस्या होती है। इसलिए फल-सब्जी विक्रेताओं के लिए अस्थाई रूप से स्थल चिह्नित किए गए है। जिसमें घिरनी पोखर, महिला शिल्प कला भवन के पास सड़क किनारे व अखाड़ाघाट रोड में देना बैंक के सामने। अतिक्रमण हटाने को टीम का गठन : शहर के विभिन्न इलाकों से अतिक्रमण हटाने के लिए डीएसपी मुख्यालय व नगर आयुक्त के नेतृत्व में धावा दल का गठन किया गया है। जिनके पास क्रेन की भी सुविधा दी जाएगी। वे अवैध पार्किंग से वाहनों को उठाएंगे। थानाध्यक्ष को विशेष जिम्मेवारी : सभी थानाध्यक्षों को विशेष जिम्मेवारी दिया गया है कि अतिक्रमण हटाने के बाद पुन : अतिक्रमण नहीं लगे। इस पर वे सख्ती से कार्रवाई करेंगे।
Input: Dainik Jagran