नगर निगम ने बुधवार को दिन में डाक बंगला रोड, स्टेशन रोड एवं मोतीझील में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। सड़क को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया। सड़क चौड़ी दिखने लगी। जाम भी नहीं हुआ। लेकिन, अभियान का असर दो घंटे भी नहीं दिखा। शाम होते ही मोतीझील एवं स्टेशन रोड में सड़क पर फिर से अवैध दुकानें सज गई।

भयमुक्त अतिक्रमणकारियों ने निगम के अभियान की हवा निकाल दी। जिस उद्देश्य से जिला, पुलिस एवं निगम प्रशासन ने यह अभियान चलाया शाम होते ही विफल साबित हो गया। अभियान दल को देखते ही मोतीझील के स्थायी दुकानदारों ने फुटपाथ से अपना सामान समेट लिया था लेकिन टीम के जाते ही फिर से फुटपाथ पर कब्जा बना लिया।

नगर थाना के समीप मोतीझील पुल के नीचे सड़क को कब्जा जमाने वाले दुकानदारों ने टीम को देखते हुए दुकान को हटा लिया था। लेकिन शाम में फिर से अपनी दुकानें सजा लीं। इस प्रकार दिन में निगम द्वारा चलाया गया अभियान शाम में बेअसर साबित हुआ। पार्किंग के लिए स्थल की तलाश, रात भर भटकते रहे अधिकारी अतिक्रमण के साथ-साथ सड़कों पर अवैध पार्किंग से होने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए प्रशासन सक्रिय है। पार्किंग की समस्या को दूर करने के लिए जिला व निगम प्रशासन को स्थल की तलाश है।

मंगलवार की देर रात तक नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय, एसडीओ पूर्वी डॉ. कुंदन कुमार, कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार, सिटी मैनेजर ओम प्रकाश शहर की सड़कों पर स्थल की तलाश में भटकते रहे। देर रात्रि तक चली कवायद के बाद मोतीझील पुल के नीचे श्यामनंदन रोड में चारपहिया व दोपहिया वाहनों एवं मोतीझील बम पुलिस गली में मोटर साइकिल की पार्किंग के लिए स्थल विकसित करने का निर्णय लिया गया।

अभी पार्किंग स्थल के अभाव में मोतीझील आने वाले लोग अपनी गाड़ी पुल पर पार्क करते हैं या सड़क पर खड़ी कर देते हैं। इससे मोतीझील हर दिन भीषण जाम में फंस जाता है। अधिकारी मोतीझील को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए पार्किग स्थल विकसित करना चाहते हैं ताकि जाम से लोगों को मुक्ति मिल पाए।

Input: Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD