मुजफ्फरपुर : नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि शहर का सर्वांगीण विकास होगा। बहुत सारे काम हुए हैं और बहुत काम चल रहा है। शहर से लेकर पंचायत तक की सड़कों का निर्माण कराया गया है। जो बचे हैं वहां भी काम होगा। उन्होंने उक्त बातें रविवार को मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत भगवानपुर पंचायत के श्रीरामपुरी मोहल्ला गली नंबर-2 का उद्घाटन करते हुए कही। इस सड़क का निर्माण 3.86 लाख की लागत से हुआ है। कहा कि शहर की सभी सड़कों को चिह्नित कर नगर विकास विभाग के राज्य योजना, मुख्यमंत्री शहरी नली-गली योजना, मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना ,ग्रामीण कार्य विभाग तथा पथ निर्माण विभाग के माध्यम से बनवाया गया है। इस अवसर पर मंत्री के प्रवक्ता संजीव कुमार सिंह रामनरेश मिश्र, प्रो एस.के.झा, अनिल सिंह, सत्यप्रकाश भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।

#AD

#AD

Source : Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD