कोरोना के बढ़ते संक्रमण काे देखते हुए इस बार शहीद खुदीराम बोस काे भी शहादत दिवस पर सादे समारोह में श्रद्धांजलि दी जाएगी। करीब दो दशक से बंगाल स्थित उनके गांव से हर वर्ष अानेवाले उनके परिजन व अन्य लाेग भी मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल में 11 अगस्त की अलस्सुबह इस समारोह में शामिल नहीं होंगे। बल्कि, शहर के प्रमुख लोग व जिला प्रशासन के अधिकारी भी इसमें शामिल नहीं होंगे।
इसे लेकर जिला प्रशासन ने नोटिस भी जारी किया है। इसमें कहा गया है कि सादे समारोह में शहीद खुदीराम बोस का शहादत दिवस शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में मनाया जाएगा। इसमें कारा प्रशासन के अधिकारी ही शामिल होंगे। जेल अधीक्षक राजीव सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन से मिले निर्देश के मुताबिक तैयारी की जा रही है। शहीद खुदीराम बोस के स्मारक से लेकर वार्ड तक का रंगरोगन आदि कराया जा रहा है।
Input : Dainik Bhaskar