मुजफ्फरपुर में बरौनी-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन में GRP ने एक प्रेमी जोड़े को पकड़ा है। दोनों से पूछताछ की तो रांग नंबर वाले प्यार का खुलासा हुआ। युवक गुजरात में रहता है और युवती बिहार के समस्तीपुर में। प्रेमी अपनी प्रेमिका को लेने गुजरात से बिहार पहुंचा था। दोनों भागकर गुजरात जा रहे थे। पकड़े जाने के बाद GRP ने इसकी सूचना दोनों के परिजनों को दी। इसके बाद दोनों अपने-अपने परिजनों के साथ लौट गए।
पूछताछ में प्रेमी जोड़ों ने बताया कि वे 5 वर्षों से प्यार करते हैं। रांग नंबर के जरिए दोनों की बातचीत शुरू हुई थी। इसके बाद धीरे-धीरे बात बढ़ने लगी। प्रेमी ने बताया कि 5 वर्षों में कभी एक-दूसरे को सामने से नहीं देखा था। सोशल मीडिया के जरिए ही नजदीकियां बढ़ीं। इसके बाद दोनों ने साथ रहने की सोची। पहली बार युवक अपनी प्रेमिका से मिलने बिहार पहुंचा। प्रेमी ने GRP से पूछताछ में बताया कि दोनों गुजरात जाकर शादी करने वाले थे।
कंट्रोल रूम से GRP को मिली सूचना
मुजफ्फरपुर GRP थानेदार दिनेश कुमार साहू ने बताया कि कंट्रोल रूम से प्रेमी जोड़े के परिजनों द्वारा उनके भागने की जानकारी मिली थी। इसके बाद बरौनी-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन में युवक-युवती को संदेहास्पद स्थिति में देख पुलिस ने पूछताछ की। पूछताछ में दोनों ने खुद को बालिग बताया, लेकिन कोई वैध कागजात पेश नहीं करने पर पुलिस दोनों को अपने साथ GRP थाने ले आई, जहां दोनों ने प्रेमी-प्रेमिका होने की बात कबूली और ट्रेन से गुजरात भागने की बात कही। पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचित किया। इसके बाद दोनों ने अपने-अपने घर जाने की इच्छा जताई। फिर, बांड बनवाकर दोनों को परिजनों के साथ जाने दिया गया।
गुजरात में साड़ी का सैंपल दिखाने का काम करता है युवक
पूछताछ में प्रेमी ने पुलिस को बताया कि मूल रूप से बरौनी का रहने वाला है। गुजरात में रहता है। वहां साड़ी का सैंपल दिखाने का काम करता है। वहीं, युवती समस्तीपुर की रहने वाली है। दोनों एक दूसरे से प्रेम करते हैं। युवती के लिए बरौनी-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन में टिकट भी करवाया था, ताकि दोनों गुजरात जा सकें। युवती ने कहा कि रात को वे छिपकर समस्तीपुर से भाग गए थे।
Source : Hindustan
(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)