मुजफ्फरपुर शे’ल्टर होम मा’मले में दिल्ली की साकेत कोर्ट 14 नवंम्बर यानी की गुरुवार को अपना फै’सला सुनाएगी. मुजफ्फरपुर शे’ल्टर होम मा’मले में ब्रजेश ठाकुर समेत 21 लोग आ’रोपी हैं. इन सभी पर लगे आ’रोपों पर सु’नवाई करते हुए को’र्ट अपना ज’जमेंट देगी.
सीबीआई ने इस मामले में मुख्य आरोपी बृजेश ठाकुर को बनाया है. सीबीआई का आरोप है कि जिस शेल्टर होम में बच्चियों के साथ यौन शोषण हुआ है, वो बृजेश ठाकुर का है. बीते 1 अक्टूबर को सीबीआई और मामले में अलग-अलग आरोपियों के वकीलों की अंतिम दलील देने की कार्रवाई पूरी होने के बाद अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.
बता दें कि टीटीआईएस वही संस्था है, जिसने मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड का पर्दाफाश किया था. जानकारी मिलने के बाद पूरे देश में बालिका गृह मामले को लेकर राज्य सरकार की किरकिरी हुई थी. जारी रिपोर्ट में कहा गया था कि बालिका गृह में बच्चियों को शारीरिक और मानसिक प्रताड़ित किया जाता है. यह मामला राज्य सरकार के जरिए चलाए जा रहे तमाम शेल्टर होम की जांच का था. जिसकी जानकारी सरकार को दी गई थी, जिस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. इस मामले में कई राजनेताओं के भी नाम शामिल हैं.
Input : ETV Bharat