नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा है कि मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कां’ड में जो भी दोषी पाए जाएंगे, बिहार सरकार उनपर का’र्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगी। जांच एजेंसियां अपनी कार्र’वाई कर रही हैं। सरकार के अधिकारी अगर दोषी पाए गए तो उनके खि’लाफ भी कार्रवाई करने में सरकार नहीं हिचकेगी।
मंगलवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में सहयोग कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में मंत्री ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर भ्रांतियां दूर करने के लिए देश में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उनहोंने सीतामढ़ी, वैशाली, मुजफ्फरपुर आदि जगहों पर दौरा किया। लोग स्वेच्छा से सड़कों पर तिरंगा लेकर भारत माता की जयकारे लगाते हुए सीएए की प्रशंसा करते पाए गए। जेएनयू मामले पर कहा कि घटना की जांच गृह मंत्रालय करवा रहा है। दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा। सहयोग कार्यक्रम के दौरान सहरसा, रक्सौल आदि जगहों से आए लोगों ने अपनी समस्याएं मंत्री को बताईं।