मरीजाें की बढ़ती संख्या काे देखते हुए सदर अस्पताल के एमसीएच भवन में गुरुवार से 40 बेड का काेराेना वार्ड चालू हाे जाएगा। सिविल सर्जन डाॅ. एस के चाैधरी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि एमसीएच के ऑक्सीजन युक्त 40 बेड काे डेडिकेटेड काेराेना वार्ड में बदल दिया गया है। सभी मरीजाें का सदर अस्पताल में उत्पादित ऑक्सीजन से ही इलाज हाेगा। गुरुवार काे इसका विधिवत उद्धाटन हाेगा। दूसरी ओर, पताही हवाई अड्डे पर अस्थाई काेविड अस्पताल फिर से डीआडीओ की ओर से ही संचालित किया जाएगा।
प्रभारी मंत्री मुकेश सहनी ने इस बाबत स्वास्थ्य विभाग काे विभागीय कार्रवाई करने काे कहा है। सिविल सर्जन ने कहा है कि प्रभारी मंत्री की पहल के बाद स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव इस बाबत पत्र लिखा जा रहा है। गुरुवार काे प्रधान सचिव काे पत्र भेज दिया जाएगा। उन्हाेंने कहा कि राज्य सरकार की पहल के बाद केन्द्र सरकार पताही हवाई अड्डा पर पिछले साल की तरह इस साल भी डीआरडीओ काे ही अस्थाई अस्पताल के संचालन की जिम्मेवारी देगी। इसके लिए विभिन्न स्तराें से पत्राचार शुरू हाे गया है। पिछले दिनाें राज्य सरकार की ओर से कहा गया था कि पताही में शीघ्र 250 बेड का अस्थाई अस्पताल खुलेगा।
Input: Dainik Bhaskar