पथ निर्माण विभाग की निविदा समिति ने आठ जिलों में सड़क निर्माण की एक दर्जन योजनाओं को अपनी मंजूरी प्रदान की है। इन योजनाओं पर 215.19 करोड़ रुपये खर्च होंगे। स्वीकृत योजना के तहत 138 किमी सड़कों का जीर्णोद्धार होगा। पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने मंगलवार को इस आशय की जानकारी दी।पथ निर्माण मंत्री ने बताया कि अकेले पटना जिले में चार योजनाओं को मंजूरी दी गई है। इन योजनाओं पर 71.93 करोड़ रुपये खर्च होंगे। पटना के अतिरिक्त बक्सर, खगड़िया, मुजफ्फरपुर, मधेपुरा, भागलपुर, रोहतास व जहानाबाद जिले की योजनाओं को भी स्वीकृति दी गई है।
#AD
#AD