पटना : पथ निर्माण विभाग ने दस जिलों में पंद्रह सड़क योजनाओं के लिए शनिवार को 241.64 करोड़ रुपये की मंजूरी प्रदान की। इस आशय की जानकारी पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने दी। स्वीकृत योजनाओं के माध्यम से 77 किमी लंबाई में सड़कों को विकसित किया जाएगा। पथ निर्माण मंत्री ने बताया कि जिन जिलों में सड़क योजनाओं को मंजूरी दी गयी है उनमें पटना सहित किशनगंज, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, नालंदा, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद और बक्सर जिला शामिल है।

World Amazing Modern Road Construction Equipment - Mega Machines ...

पटना जिले में पटना-गया रोड में स्टेट हाईवे-1 के इलाहीबाग से एनएच-30 के श्रीकृष्णनगर वाया डं¨पग यार्ड होते हुए फोर लेन सड़क निर्माण को मंजूरी प्रदान की गयी है। इस योजना पर 9.19 करोड़ रुपये खर्च होंगे। पथ निर्माण मंत्री ने अन्य जिलों की योजनाओं के संबंध में बताया कि दरभंगा की पांच योजनाओं के लिए 57 करोड़ और वैशाली जिले की दो योजनाओं के लिए 33.19 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। पथ निर्माण मंत्री ने यह जानकारी दी कि मधुबनी जिले के लदनिया बाजार से बाबू बरही रोड वाया खाजेडीह-सलखनिया हाट रोड के लिए 30.94 करोड़, सीतामढ़ी जिले में बरही से डिमाही वाया सिसिया रोड के लिए 22.93 करोड़, नालंदा में एकंगरसराय बाइपास रोड के निर्माण के लिए 17.07 करोड़, मुजफ्फरपुर जिले के रून्नीसैदपुर-कटरा-केवत्सा रोड के लिए 48.30 करोड़, जहानाबाद में जहानाबाद कॉलेज के उत्तर से कल्पा वाया चकिया लारसा पथ के लिए 3.80 करोड़ और बक्सर स्टेशन से रामरेखा घाट रोड के लिए 11.85 करोड़ की मंजूरी प्रदान की गई है।

  • पटना-गया रोड में इलाहीबाग से श्रीकृष्ण नगर पथ के लिए 9.19 करोड़
  • नालंदा में एकंगरसराय बाइपास के निर्माण को ले 17.07 करोड़

Input : Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD