सरकारी व निजी बसों में बस संवाहकों द्वारा साहेबगंज से मुजफ्फरपुर, पटना सहित विभिन्न मार्गों में जाने वाली बसों का मनमाना किराया वसूलने की जांच करने बीडीओ अरविंद कुमार सिंह तथा थानाध्यक्ष अनूप कुमार बस स्टैंड पहुंचे। अधिकारियों ने नवल किशोर चौक तथा ब्रजनंदन चौक स्थित बस स्टैंड में यात्रियों से पूछताछ की। पटना से आ रहे यात्रियों ने बताया कि बस संवाहक ने पटना से साहेबगंज के लिए बिना टिकट दिए 500 रुपये लिया। वहीं, ब्रजनदन चौक के पास यात्रियों समेत ग्रामीणों ने बताया कि साहेबगंज से मुजफ्फरपुर आने- जाने के लिए सरकारी या निजी बसों संवाहकों द्वारा बिना टिकट दिए 100 रुपये लिया जा रहा है।
बीडीओ व थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी निजी बसों के मालिकों तथा सरकारी बसों के इंचार्ज की बैठक शनिवार को थाने पर बुलाई गई है। बैठक में सरकार के आदेश के अनुसार किराया लेने की बात कही जाएगी। इसके बाद भी सरकार के आदेश से अधिक किराया लेने वाले बस संवाहकों पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि सरकार के आदेश के अनुसार साहेबगंज से मुजफ्फरपुर का किराया 49 रुपये तथा साहेबगंज से पटना के लिए साधारण श्रेणी की बसों के लिए 99 रुपये एवं बाल्वो बस के लिए 165 रुपये निर्धारित है। इसके बाद साहेबगंज से पटना के लिए 500 रुपये एवं साहेबगंज से मुजफ्फरपुर के लिए 100 रुपये लिया जाना सरासर नाजायज है। इस दौरान अजीमुल्लाह बुखारी, संजय यादव, मो. मुसाफिर, नागा दुबे, शाहिद भारती आदि मौजूद थे।
Source : Dainik Jagran