मुजफ्फरपुर जिला के छात्रों ने सीए की परीक्षा में बाजी मारी है, शहर के कई छात्रों ने इस परीक्षा में सफलता हासिल की है. पानापुर करियात के रहने वाले नीतेश कुमार भी उनमें से है. बातचीत में नितेश बताते है, वह छह वर्ष से सीए की तैयारी कर रहे थे. लंबे समय के परिश्रम के बाद इस बार उन्हें सफलता हासिल हुई है.

नीतेश की पढ़ाई-लिखाई दिल्ली विश्वविद्यालय से हुई है, उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने गांव में रहकर ही फाइनल परीक्षा की तैयारी की है.

biology-by-tarun-sir

वही दूसरी ओर मुजफ्फरपुर के ही पारू, मझौलिया के अब्दुल कलाम के पुत्र रजी अहमद ने भी सीए की परीक्षा पास की, रजी अहमद को 800 में से 433 नंबर आये हैं.

हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏

अभिषेक रंजन, मुजफ्फरपुर में जन्में एक पत्रकार है, इन्होंने अपना स्नातक पत्रकारिता...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *