सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित चार सदस्यीय टीम ने मंगलवार को जिले में सड़क सुरक्षा का जायजा लिया। देखा कि यहां पर क्या-क्या व्यवस्था है। इस दौरान टीम टाउन थाना और ट्रैफिक थाना का निरीक्षण करने पहुंची। चार सदस्यीय ऑडिट टीम ने शहर का जायजा लिया। टाउन और ट्रैफिक थाना के थानेदार और DSP के साथ काफी देर तक कई बिन्दुओ पर जानकारी ली गयी। इसमें मुख्य रूप से सड़क हादसे को रोकने के लिए क्या-क्या एहतियात बरते जा रहे हैं, जागरूकता को लेकर क्या अभियान चलाया जा रहा है और इसका कितना असर हुआ है। सड़क हादसों में कमी आयी है या नही। इस सम्बंध में मुख्य रूप से जानकारी ली गयी।
जलजमाव के कारण ट्रैफिक थाना में नहीं जा सकी टीम
टीम ने ट्रैफिक थाना का बाहर से ही निरीक्षण किया। क्योंकि परिसर और ट्रैफिक थाना पर जाने वाली सड़क पर घुटने भर पानी लगा है। इसलिए टीम थाना के भीतर नहीं जा सकी। ट्रैफिक DSP रविन्द्र नाथ प्रसाद को टाउन थाना पर बुलाकर उक्त बिन्दुओं पर जानकारी ली गयी।
ट्रैफिक थाना में रखरखाव की व्यवस्था दुरुस्त नहीं
सूत्रों की माने तो टीम को बताया गया कि ट्रैफिक थाने में किसी प्रकार की रखरखाव की व्यवस्था दुरूस्त नहीं है। मालखाना भी नहीं है और जब्त वाहनों को रखने की व्यवस्था भी नहीं है। बता दें कि ट्रैफिक थाना टाउन थाना के पुराने भवन से ही चल रहा है। यहां तक भी पुराने नगर थाने के भवन से ट्रैफिक थाने का संचालन हो रहा है। उसी भवन में टाउन DSP का भी चेम्बर है। टीम को बताया गया कि ट्रैफिक थाने के पास एक भी प्रशिक्षित जवान नहीं है। जो जवान है, वे होमगार्ड से हैं और प्रशिक्षित भी नहीं है। इस कारण ट्रैफिक संभालने में थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
दो दिनों के लिए शहर में है टीम
टीम को जानकारी दी गयी कि ट्रैफिक थाना के लिए सिकंदरपुर में जमीन प्रस्तावित है। लेकिन, मामला अधर में लटका हुआ है। बता दें कि ऑडिट टीम दो दिनों के लिए शहर में है। जो एनएच व सड़क का भी निरीक्षण करेगी। इसके बाद समुचित रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट के सड़क सुरक्षा कमेटी को सौंपेगी।
सदर अस्पताल का भी होगा निरीक्षण
सिविल सर्जन डॉ. विनय शर्मा ने बताया की सदर अस्पताल का भी निरीक्षण आज होना था। लेकिन, टीम नहीं पहुंची। उन्होंने कहा कि SKMCH में टीम निरीक्षण करने गयी थी। सड़क हादसों में जख्मी होने वालों के इलाज़ की अस्पताल में क्या व्यवस्था है। इसकी पड़ताल करने टीम वहां गयी थी। इधर, सदर अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर बन रहा है। जिसमे सड़क हादसों में घायल लोगों के इलाज़ की समुचित व्यवस्था होगी। कल टीम इसका निरीक्षण करेगी।
Source : Dainik Bhaskar