फिल्म अभिनेता सुशांत सिंंह राजपूत की मौत के मामले में दाखिल पुनरीक्षण वाद में आरोपित फिल्म निर्माता-निर्देशक की ओर से एडीजे-एक राकेश मालवीय के कोर्ट में सोमवार को जवाब दाखिल किया गया। यह जवाब उनके अधिवक्ता ने दाखिल किया। इससे पहले शनिवार को फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली, एकता कपूर, गुलशन कुमार, साजिद नाडियावाला, दिनेश विजयन सहित पांच आरोपितों की ओर से जवाब दाखिल किया गया। जवाब में सीजेएम कोर्ट के आदेश को सही बताते हुए कायम रखने की कोर्ट से प्रार्थना की गई। आरोपित अभिनेता सलमान खान की ओर से जवाब दाखिल नहीं किया जा सका है। शनिवार को इनके अधिवक्ता ने जवाब दाखिल करने के लिए मोहलत की मांग की। जवाब पर नौ जनवरी को सुनवाई होगी।
यह है मामला : अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने 17 जून को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) मुकेश कुमार के कोर्ट में परिवाद दाखिल किया था। इसमें उन्होंने अभिनेता सुशांत ङ्क्षसह राजपूत की मौत को लेकर आरोपितों को जिम्मेदार ठहराया था। परिवाद में आरोप लगाया था सभी आरोपित उसे प्रताडि़त कर रहे थे। उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने का काम किया। परिवाद की सुनवाई के बाद सीजेएम ने क्षेत्राधिकार से बाहर का मामला बताते हुए खारिज कर दिया। सीजेएम के इस आदेश के विरुद्ध सुधीर कुमार ओझा ने 14 अगस्त को जिला जज के कोर्ट में पुनरीक्षण वाद दाखिल किया। जिला जज ने सुनवाई के लिए पुनरीक्षण वाद को एडीजे-प्रथम के कोर्ट में स्थानांतरित कर दिया। वहां इस मामले की सुनवाई हो रही है।
- 19 दिसंबर को फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली, एकता कपूर, गुलशन कुमार, साजिद नाडियावाला, दिनेश विजयन समेत पांच आरोपितों की ओर से दाखिल किया गया था जवाब ।
- करण जोहर के वकील ने दाखिल किया जवाब ।
- अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा के पुनरीक्षणवाद की एडीजे-प्रथम कोर्ट में चल रही सुनवाई ।
- आरोपित अभिनेता सलमान खान की ओर से मांगी गई मोहलत ।
Source : Dainik Jagran