मुजफ्फरपुर : बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े सदर थाना के कच्ची पक्की चौक पर सेना के जवान रमेश यादव से 50 हजार रुपये छीन लिए। घटना के बाद काले रंग की हाईस्पीड बाइक सवार दोनों बदमाश दीघरा की तरफ भाग निकले। पीड़ित ने मदद के लिए लोगों को आवाज भी लगाई। किसी ने बदमाशों को पकड़ने का साहस नहीं जुटाया। सूचना मिलने के बाद सदर थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की। आसपास लगे सीसी कैमरे के फुटेज को खंगाला गया। इसमें बाइक से दो बदमाशों को देखा गया। दोनों के चेहरे खुले थे। एक ने हल्की दाढ़ी रखी हुई थी। उनकी उम्र 30-32 वर्ष के बीच बताई गई है। थानाध्यक्ष सत्येंद्र सिन्हा ने कहा कि बदमाशों की पहचान कर शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

सेना के जवान से बदमाशों ने 50 हजार छीने

पीड़ित जवान ने बताया कि वे मूल रूप से पूर्वी चंपारण जिले के मेहसी के रहने वाले हैं। वर्तमान में अरुणाचल प्रदेश के तीनसुकिया में उनकी ड्यूटी है। बच्चों को पढ़ाने के लिए इंदिरा कॉलोनी में किराए पर कमरा ले रखे हैं। तीन दिन पूर्व छुट्टी में यहां आए थे। शुक्रवार को बच्चों की स्कूल फीस जमा करनी थी। अघोरिया बाजार स्थित एसबीआइ की शाखा से 80 हजार रुपये की निकासी की। 30 हजार रुपये जेब में रखे और शेष रुपये पॉलीथीन में डालकर हाथ में रख लिया। वहां से कच्ची पक्की चौक पर पहुंचे। ऑटो पकड़कर बच्चों के स्कूल की ओर जाने वाले थे। तभी बाइक से दो बदमाश आए और हाथ से रुपये वाला पॉलीथीन छीन लिया। इसमें बैंक का चेकबुक, पासबुक और जरूरी कागजात थे।

Source : Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD