मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के लिए हमसफर एक्सप्रेस चलेगी। इससे यात्रियों को आनंद विहार जाने में काफी सुविधा हो जाएगी।रेलवे बोर्ड ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि अभी इसके चलने की तिथि की घोषणा नहीं की है। जानकारी के अनुसार, हमसफर एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सहरसा, पटना व राजगीर से चलाने के लिए तैयारी चल रही है। पूर्व मध्य रेलवे को इन स्टेशनों पर रैक उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है। अधिकारी सभी जगह कोच को उपलब्ध कराने में जुटे हुए हैं। हमसफर एक्सप्रेस एसी के 12 कोच, स्लीपर के चार कोच और दो पॉवर कार के साथ चलेगी। इस ट्रेन का ठहराव भी कम स्टेशनों पर होगा। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि अभी यह प्रपोजल में है। ट्रेन कब से चलेगी इसकी सूचना अभी नहीं आई है।

#AD

#AD

Source : Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD