उत्तर रेलवे के सरहिंद स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य होने को लेकर पूर्व मध्य रेल की 7 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया है कि न्यू जलपाईगुड़ी से 25 जून को चलने वाली 04653 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी। वापसी में यह ट्रेन 30 जून काे को निरस्त रहेगी। भागलपुर से 24 जून को चलने वाली 05097 भागलपुर-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी। वहीं वापसी में 29 जून काे यह ट्रेन निरस्त रहेगी। दरभंगा से 24, 26 एवं 28 जून को चलने वाली 05211 दरभंगा-अमृतसर स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी।
वहीं वापसी में 26, 28 एवं 30 जून काे अमृतसर से नहीं चलेगी। जयनगर से 25, 27 एवं 29 जून को खुलने वाली 04649 जयनगर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी। वापसी में 26, 28 एवं 30 जून काे यह ट्रेन निरस्त रहेगी। जयनगर से 26, 28 एवं 30 जून काे चलने वाली 04673 जयनगर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी। वापसी में 25, 27 एवं 29 जून को रद्द रहेगी।
जयनगर से 25, 27, 29 जून एवं 02 जुलाई को चलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी। वापसी में अमृतसर से 23, 25, 27 एवं 30 जून को चलने वाली यह ट्रेन रद रहेगी। दरभंगा से 26 जून को चलने वाली 05251 दरभंगा-जालंधर सिटी स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी। वापसी में 27 जून को चलने वाली 05252 जालंधर सिटी-दरभंगा स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी।
पोरबंदर एक्सप्रेस में एसी बंद रहने से परेशान रहे यात्री
मुजफ्फरपुर से पोरबंदर जाने वाली ट्रेन की एसी बोगी में रविवार को यात्रियों का गर्मी से बुरा हाल हो गया। लेकिन, रेलकर्मियों ने कहा कि ट्रेन चलने पर एसी चालू होगी। दरअसल, पोरबंदर जाने वाली ट्रेन अपने नियमित समय से 1 घंटा पहले प्लेटफॉर्म नं-1 पर आ गई। ट्रेन प्लेस होते ही यात्री अपनी-अपनी सीट पर जाकर बैठ गए। लेकिन आधा घंटा तक एसी नहीं चलने से बोगी में बैठे यात्रियों की गर्मी से हालत खराब होने लगी। लोग बोगी से निकल प्लेटफॉर्म पर खड़े हो गए। बिजली विभाग के कर्मियों से शिकायत की।
Source : Dainik Bhaskar