यात्रियों का सफर आसान करने के लिए रेलवे सात दिसंबर से मुजफ्फरपुर से देहरादून के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इसको लेकर पूर्व मध्य रलवे की ओर से शुक्रवार रात अधिसूचना जारी की गई।
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि यह ट्रेन मुजफ्फरपुर से सात दिसंबर से जबकि देहरादून से पांच दिसंबर से चलेगी। गाड़ी संख्या 05001 मुजफ्फरपुर देहरादून साप्ताहिक स्पेशल सात दिसंबर से 28 दिसंबर तक हर सोमवार को मुजफ्फरपुर से दोपहर दो बजे खुलेगी जो चकिया, मोतिहारी, सुगौली, गोरखपुर के रास्ते देरहादून जाएगी। गाड़ी संख्या 05002 देहरादून-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक बनकर पांच दिसंबर से 26 दिसंबर तक हर शनिवार को देहरादून से खुलेगी।
मुजफ्फरपुर से होकर गुजरेगी मुम्बई स्पेशल
मधेपुरा से मुम्बई के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर होकर गुजरेगी। 29 नवंबर को मधेपुरा से सुबह नौ बजे खुलकर समस्तीपुर के रास्ते दोपहर के 2:15 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।
-इन ट्रेनों के अवधि में हुआ विस्तार
गाड़ी संख्या 05097 भागलपुर जम्मूतवी 31 दिसंबर तक
गाड़ी संख्या 05098 जम्मूतवी भागलपुर 29 दिसंबर तक
गाड़ी संख्या 05028 गोरखपुर हटिया एक्सप्रेस 31 दिसंबर तक
गाड़ी संख्या 05027 हटिया गोरखपुर एक्सप्रेस एक जनवरी तक
गाड़ी संख्या 04185 ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस 30 दिसंबर तक
गाड़ी संख्या 05049 कोलकाता गोरखपुर 30 दिसंबर तक
गाड़ी संख्या 05048 गोरखपुर कोलकाता 29 दिसंबर तक
गाड़ी संख्या 04186 बरौनी ग्वालियर एक्सप्रेस 31 दिसंबर तक
Source : Hindustan