शहर में संचालित सोना रखनेवाले बैंकों में अब दोहरी जांच व्यवस्था होगी। बैंकों में काउंटर से पहले दो प्रवेश द्वार होंगे। पहले द्वार से बैंक में प्रवेश पा जाने के बाद अंदर काउंटर से पहले संबंधित लोगों की सुरक्षा जांच की जाएगी। इसके बाद ही लोग काउंटर तक पहुंच पाएंगे। वरीय पुलिस अधीक्षक जयंत कांत ने बुधवार को संबंधित बैंकों में पहले से कायम सुरक्षा प्रणाली की समीक्षा के बाद आवश्यक निर्देश बैंक अधिकारियों को दिए हैं। बताया कि बैंक अधिकारियों को कहा गया है कि सोना रखने के लिए वर्तमान सुरक्षा प्रणाली मजबूत नहीं है। इसे और सख्त करने की जरूरत है। अगले तीन दिनों में सभी संबंधित बैंक तत्काल दो गेट लगाएं। पहले गेट से जैसे ही लोग बैंक में प्रवेश करें, उनकी सुरक्षा जांच की जाए। फिर उन्हें बैंक के काउंटर पर जाने की इजाजत दूसरे गेट से मिले। दोनों गेट अत्याधुनिक होंगे।

Image result for gold locker"

 

सोना लूटकांड में लगातार छापेमारी : हाजीपुर में मुथुट फाइनेंस से हुई सोना की लूट में गठित विशेष जांच दल (एसआइटी) लगातार छापेमारी कर रही है। बुधवार को भी टीम के अधिकारियों ने ताजा सूचना के आधार पर विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की। हालांकि, देर रात तक मामले में पुलिस को कोई ठोस उपलब्धि हासिल नहीं हो पाई थी।

हाजीपुर में हुई घटना के पर्दाफाश के लिए बनी टीम कार्रवाई कर रही है। सूचनाओं का तत्काल सत्यापन कर बदमाशों की खोज की जा रही है। एसआइटी के अधिकारियों को लगातार निर्देश जारी किए जा रहे हैं।

  • एसएसपी ने की संबंधित बैंकों में उपलब्ध सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा
  • बैंक अधिकारियों को दिया तीन दिनों में काउंटर से पहले दो सुरक्षा द्वार लगाने का निर्देश

हाजीपुर में 55 किलो सोना लूट के बाद एसएसपी ने उठाए कई कदम

25 नवंबर 2019 को हाजीपुर में मुथुट फाइनेंस से हुई 55 लाख की लूट की घटना के बाद एसएसपी ने मुजफ्फरपुर में इसी कंपनी की शाखा से 06 फरवरी 2019 को हुई सोना लूटकांड में हुई कार्रवाई की समीक्षा की। इसके साथ ही सुरक्षात्मक व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए कई आवश्यक कदम उठाए हैं। एसएसपी ने कहा कि सुरक्षा के लिए काम किए जा रहे हैं। अपराधियों पर कड़ी नजर है।

Input : Dainik Jagran

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.