मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर प्रवासी मजदूरों का विशेष ट्रेन से आना लगातार जारी है. इसी दौरान आज गुजरात से आई एक ट्रेन मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर रुकी.
ट्रेन में एक प्रवासी महिला की मौत हो गई. वही दूसरी ट्रेन दिल्ली से चलकर मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक पर रुकी. जिसमें एक मासूम बच्चे की मौत हो गई.
एक के बाद एक लगातार दो मौतों ने मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर गमगीन माहौल बना दिया. इस पूरे मामले पर पूछे जाने पर रेलवे स्टेशन पर मौजूद डीएसपी रामाकांत उपाध्याय ने बताया कि गुजरात से आई ट्रेन से महिला का डेड बॉडी निकाला गया है वही दूसरी ट्रेन जो दिल्ली से आई थी.
उसमें से एक मासूम बच्चे का डेड बॉडी निकाला गया है. उन्होंने कहा की आगे की कार्रवाई जारी है.
Input : News4Nation