स्मार्ट मुजफ्फरपुर के लोग वर्तमान में मिल रही सुविधाओं को लेकर उदासीन और निराश हैं। सिटीजन फीडबैक के लिए 15 दिन बीतने के बाद लोग अपना सुझाव देने में रुचि नहीं ले रहे हैं। सिटीजन फीडबैक के लिए शहर में बहाई गई लाख से ज्यादा राशि के बाद भी वोटिंग नहीं हो रही है।
मुजफ्फरपुर नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री सुरेश कुमार शर्मा का गृह नगर है। फिर भी सिटीजन फीडबैक में मुजफ्फरपुर लगातार पिछड़ता जा रहा है। फीडबैक के मामले में मुजफ्फरपुर सिर्फ सिर्फ बिहारशरीफ से आगे है। वहीं, भागलपुर मात्र 15 दिनों लक्ष्य से भी आगे हो गया है। वहां 108 फीसदी वोटिंग हुई है। पटना से 26 फीसदी लोगों के फीडबैक मिले हैं। जबकि मुजफ्फरपुर में महज 652 लोगों ने फीडबैक दिया है। मात्र 16 फीसदी वोटिंग हुई है। वैसे, नगर निगम ने शहर के चौक-चौराहों पर बड़े-बड़े होर्डिंग और बोर्ड लगाये हैं। बिहारशरीफ में सात फीसदी लोगों ने ही फीडबैक दिये हैं।
वोटिंग इग्नोर करेंगे तो शहर की रैंकिंग पर पड़ेगा असर: सशक्त स्थायी समिति के सदस्य नंद कुमार प्रसाद साह कहते हैं कि शहर की बेहतरी के लिए सुझाव देना जरूरी है। अब डिजिटल और स्मार्ट युग है। अगर हम ऐसी चीजों को इग्नोर करेंगे तो इसका असर सीधा शहर की रैंकिंग पर पड़ेगा। विकास के लिए धन भी कम मिलेंगे। लेकिन इस बात को कोई समझ ही नहीं पा रहा है। निगम में तो गजब स्थिति बनी हुई है। इधर, अपर नगर आयुक्त विशाल आनंद बताते हैं कि मैं इसके लिए एमआईटी और बिजनेस मैनेजमेंट में गया हूं। लोगों से अपील की गई है। प्रचार-प्रसार भी किया गया है।
इस ओपिनियन पोल में 24 सवालों का ऑनलाइन उत्तर देना है। इसमें एजुकेशन, हेल्थ, गवर्नेंस, स्वच्छता, सुरक्षा, आर्थिक स्थिति, रोजगार, आवास की उपलब्धता, बिजली आपूर्ति, शहरी परिवहन, प्रदूषण,जीवनशैली आदि से जुड़े सवाल हैं। इसके लिए बार कोड को स्कैन कर या इसके लिंक पर जाकर वोट करें- http:// Eol2019. org/
चार स्मार्ट सिटी में फीडबैक की स्थिति
नाम लक्ष्य वोटिंग
भागलपुर 4540 4958
पटना 19149 5098
मुजफ्फरपुर 4033 0672
बिहारशरीफ 3404 0240
शहरवासी फीडबैक जरूर दें। इसके लिए नगर निगम उनसे लगातार अपील कर रहा है। अनुरोध है कि वे अपना जरूर वोट करें। 29 फरवरी तक वह अपना फीडबैक दे सकते हैं।
मनेश कुमार मीणा, नगर आयुक्त
Input : Live Hindustan