मुजफ्फरपुर के स्मार्ट सिटी बनने के दावे लगातार फेल साबित हो रहे हैं. शहर के गली-मोहल्लों से लेकर मुख्य सड़कों पर बारिश के बाद जलजमाव की समस्या प्रमुख हैं. शहर में जल निकासी का कुछ अच्छा प्रबंध नहीं है. नगर निगम सिर्फ कागज पर बड़े-बड़े दावे करता है पर हकीकत कुछ और ही है. जो आपको तस्वीरों में दिख रही होगी.
#AD
#AD
जलजमाव के कारण शहर के विभिन्न सड़कों पर गड्ढे बन जा रहे हैं, जिस वजह से लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं. ऐसा ही हाल शहर के अखाड़ा घाट रोड से जीरोमाइल जाने वाली सड़क का है जहां सड़कों के बीच एक बड़ा गड्ढा बन गया है और लोगों को आए दिन हादसों का शिकार होना पड़ता है.
स्थानीय लोगों में इसको लेकर काफी नाराजगी है. लोग बताते हैं कि प्रशासन के जानकारी में होने के बावजूद पिछले कई महीनों से इस समस्या का समाधान नहीं किया गया. सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढ़े कारण लगातार हादसे हो रहे हैं. बीते दिन एक ऑटो पलट गया था. इसके बाद भी प्रशासन ने कोई सुध नहीं ली. जिसके बाद रविवार को स्थानीय युवाओं के द्वारा गड्ढे को चारों तरफ से बांस लगाकर घेर दिया गया है ताकि आगे से कोई हादसा ना हो पाए.
लोगों का कहना है कि मुजफ्फरपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के दावे किए जा रहे हैं. लेकिन अभी तक इस योजना की कोई भी झलक शहर में नहीं दिख रही है. शहर की स्थिति दिन प्रतिदिन और खराब होती जा रही है. जलजमाव जैसी समस्या का निदान नहीं हो पा रहा है. सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढ़े बने हुए हैं. लोगों का बरसात में घर से निकलना मुश्किल है. ऐसे में स्मार्ट सिटी बनाने के दावे सिर्फ कागजी हो कर ही रह गया. जमीन पर इसका कोई खास काम नहीं दिख रहा है.
Input : Live Cities (Abhishek)