शहर के महतवपूर्ण चौक जल्द ही विकसित हाेंगे। सौंदर्यीकरण के साथ ट्रैफिक सिग्नल लगेंगे। स्मार्ट सिटी मिशन में मिठनपुरा, अघोरिया बाजार, कलमबाग, हाथी चौक, हरिसभा और कल्याणी चौक काे एरिया बेस्ड डेवलपमेंट के तहत जंक्शन इम्प्रूवमेंट प्लान में शामिल किया गया है। गुरुवार की शाम नगर आयुक्त सह स्मार्ट सिटी मिशन के एमडी विवेक रंजन मैत्रेय की अध्यक्षता में को-आॅर्डिनेशन कमेटी की बैठक में यह निर्णय हुअा। सबसे पहले अघोरिया बाजार चौराहे काे विकसित किया जाएगा। क्याेंकि, ट्रैफिक की समस्या सबसे अधिक यहीं है। काम के लिए एजेंसी का चयन हाे चुका है।
मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी में एबीडी यानी क्षेत्र आधारित विकास के तहत चौराहों का सौंदर्यीकरण होगा। इस पर लगभग 5.21 करोड़ रुपए खर्च हाेंगे।काम 9 माह में पूरा करने का लक्ष्य है। चिह्नित चौक-चौराहाें के 35 मीटर घेरे में उन्नत सड़क बनेगी। जेब्रा क्रॉसिंग, लेन डिवाइडर, नालों की मरम्मत, अंडरग्राउंड वायरिंग के साथ फुटपाथ बनाया जाएगा। सड़क के किनारे डस्टबिन, स्ट्रीट लाइट, ट्रैफिक सिग्नल, रोड रिफ्लेक्टर, साइनेज एवं इन्फॉर्मेशन बोर्ड लगाए जाएंगे।
ट्रैफिक सिग्नल के जरिए हाेगा यातायात नियंत्रण
शहर के जिन चौराहों को पहले फेज में डेवलप किया जाएगा, वहां सबसे ज्यादा ट्रैफिक की समस्या है। इसलिए ट्रैफिक सिग्नल से यातायात कंट्रोल हाेगा। को-आर्डिनेशन कमेटी की बैठक में ट्रैफिक डीएसपी रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अभी सभी चौराहों पर तीन-चार पुलिसकर्मियों की तैनाती है। ट्रैफिक सिग्नल लगने के बाद राहत मिलेगी। इन सभी चौराहों पर साइन बोर्ड और डिस्प्ले बोर्ड भी लगेंगे।
अंडरग्राउंड होंगे बिजली और फाेन केबल
एनबीपीडीसीएल-बीएसएनएल अफसरों को इन चौराहों पर बिजली-टेलीफोन तार अंडरग्राउंड करने के लिए कहा गया। इन जगहों पर ट्रांसफॉर्मर भी नहीं रहेंगे। बीएसएनएल एजीएम व एनबीपीडीसीएल के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर ने हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया। एसडीओ पूर्वी डॉ. कुंदन कुमार ने कहा कि सबसे पहले अघोरियाबाजार चौक को ट्रैफिक जाम मुक्त किया जाएगा। पहले यह काम फंड के अभाव में नहीं हो पाया था। अब स्मार्ट सिटी मिशन से होगा। स्मार्ट सिटी मिशन के सीईओ किशोर कुमार व अन्य विभागीय अधिकारी भी बैठक में थे।
बताया गया कि अंडरग्राउंड केबलिंग पर प्रति किलोमीटर एक कराेड़ लागत अाएगी। काम बनारस की तर्ज पर हाेगा। एनबीपीडीसीएल के एई व स्मार्ट सिटी के एसएम बनारस जाएंगे। नगर आयुक्त ने सिकंदरपुर मन का नक्शा भी अंचलाधिकारी से मांगा है, ताकि मन के विकास में जमीन की बाधा नहीं हो।
Input: Live Hindustan