कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर साहू पोखर में भव्य तरीके से देव दीपावली मनाई जाएगी। पोखर के चारों घाटों को 2100 दीपों से सजाया जाएगा। साथ ही महाआरती की जाएगी। इसमें सांसद अजय निषाद समेत शहर के कई गण्यमान्य लोग शामिल होंगे। आयोजन को लेकर शनिवार को साहू पोखर स्थित फलहारी बाबा मठ पर आयोजित प्रेस वार्ता में पूजा समिति के संयोजक प्रभात कुमार ने इसकी जानकारी दी। बताया कि इसमें महाकाल सेवा दल और बालाजी परिवार का भी पूरा सहयोग रहेगा। 15 को देवोत्थान एकादशी मनाई जाएगी। 17 नवंबर को बाबा भोलेनाथ का महाश्रृंगार किया जाएगा। वहीं महाआरती भी की जाएगी। मौके पर महाकाल सेवा दल के अध्यक्ष आकाश चौधरी, बालाजी परिवार के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार अमर, प.राकेश तिवारी, आकाश राजपूत, मनीष चौधरी, प्रकाश चौहान, गोपाल आदि मौजूद थे।
(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)