मुजफ्फरपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, जिले के कई थाना क्षेत्रों में मुजफ्फरपुर पुलिस ने छापेमारी कर 2012 से सक्रिय एटीएम फ्रॉड गिरोह टीम के 6अपराधियों को 8 हथियार एवं 33 लाख 65 हजार 200 रुपए सहित कई सामानों के साथ छापेमारी के दौरान धर दबोचा है।
मामले को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर कहां की पुलिस ने एटीएम फ्रॉड गिरोह का भंडाफोड़ किया है जिसमें नगर पुलिस अधीक्षक और नगर पुलिस उपाधीक्षक सहित प्रशिक्षुक डीएसपी को सूचना मिली कि एटीएम फ्रॉड गिरोह के सरगना पप्पू सहनी अब शहर में अपने एटीएम फ्रॉड गिरोह के साथ शहर में एक बड़ा एटीएम की घटना को अंजाम देने वाले हैं।
पुलिस ने अपराधियों के पास से एक कार्बाइन,एक 9 एमएम के पिस्टल दो 7.62 एमएम पिस्टल एक देसी पिस्तौल,13 कारतूस डेढ़ किलो चरस 12 बोर की एक बंदूक दो बाइक,एटीएम कार्ड के ही साथ मोबाइल एटीएम कार्ड व क्लोनिंग के मशीन एक लैपटॉप सोने की चेन और अंगूठी सहित 33 लाख 56 हजार 200 नगद बरामद किया गया है।
इन सभी सामानों के साथ ATM फ्रॉड गिरोह के छह अपराधियों को मुज़फ़्फ़रपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुटी है। वहीं पुलिस का कहना है कि बिहार के कई विभिन्न जिलों में यह गिरोह एटीएम की घटना को अंजाम दे चुके हैं अब यह कांड कर झारखंड में भी एटीएम कांड करने जाने ही वाला था इससे पहले ही पुलिस ने इन गिरोह को पकड़कर भंडाफोड़ कर दिया है। यह गिरोह बीते वर्ष 2012 से इस घटना को अंजाम देते आ रहे हैं साथ ही हथियार भी सप्लाई करते आ रहे हैं और कई लोगों को यह लोग ट्रेंड भी कर चुके हैं।
इस छापेमारी दल में शामिल रहे सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह नगर डीएसपी राम नरेश पासवान एवं प्रशिक्षुक डीएसपी सहित नगर पुलिस ब्रह्मपुरा पुलिस और सिकन्दरपुर ओपी आदि।