मुजफ्फरपुर पुलिस ने ट्रक चोरी गिरोह के दो सक्रिय सदस्य को ट्रक समेत गिरफ्तार किया है.पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधकर्मी मोतिहारी जाने वाली NH पर एक चोरी की ट्रक लेकर भाग रहे है.सूचना के आलोक पर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया.टीम के द्वारा अहियापुर थाना क्षेत्र के बखरी पेट्रोल पंप के पास उक्त चोरी की गई ट्रक के साथ 2 अपराधियो को गिरफ्तार कर लिया.वही एक अपराधी मौके से भाग निकला.गिरफ्तार अपराधियो की पहचान इंद्रजीत सहनी व शाहनवाज अंसारी के रूप में हुई है.जिनके पास से एक देशी कट्टा,एक गोली व ट्रक जप्त किया गया है.
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार को गुप्त सूचना मिली कि दादर पुल के समीप कुछ अपराध कर्मी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए है.सूचना के आलोक पर टीम गठित कर छापेमारी की गई.जहाँ से सोमन सहनी, रवीश सहनी और पप्पू कुमार को गिरफ्तार किया गया.उनके पास से एक पिस्तौल,2 गोली और 15 पुड़िया स्मैक बरामद किया गया है.
सभी अपराधियो को जेल भेजा जा रहा है.
उक्त जानकारी सिटी एसपी राजेश कुमार ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी है.