बालिका गृह यौन हिंसा मामले में सीबीआइ मंगलवार को फिर सक्रिय हुई। सीबीआइ की टीम ने जिले के सदर थाना अंतर्गत मझौलिया स्थित एनजीओ निर्देश के मुख्य कार्यालय में छापेमारी की। मोतिहारी में निर्देश बालिका आश्रय गृह का संचालन हो रहा था। वहां इस संस्था के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। सीबीआइ इसी मामले की जांच के लिए पहुंची है। अभी छापेमारी जारी रही है। टीम के पहुंचने की सूचना पर संस्था की संचालिका रंभा सिंह भी वहां पहुंची।
उन्हें सीबीआइ अधिकारियों ने पूछताछ के लिए बुलाया है। टीम में शामिल अधिकारी दर्ज प्राथमिकी मामले को लेकर संस्था की संचालिका से आवश्यक पूछताछ कर रही है। छापेमारी के दौरान कई कागजात की जांच करने की सूचना हैं। फिलहाल इस मामले में सीबीआइ की टीम कुछ भी नहीं बोल रही है। छापेमारी से हड़कंप व्याप्त है। किसी भी व्यमक्ति को अंदर जाने की मनाही है।
यहां बता दें कि जिले का बालिका गृह कांड उजागर हुआ था। इस मामले में ब्रजेश ठाकुर सहित कई आरोपित जेल में बंद है। इस मामले की जांच सीबीआइ कर रही है। मामले की जांच के दौरान कई अहम खुलासे हुए। बालिका गृह का मामला सामने आने के बाद पूरे राज्य में हड़कंप मच गया था।
Input : Dainik Jagran