मुजफ्फरपुर. इंटर की परीक्षा के मुजफ्फरपुर के परीक्षा केंद्रों में तैयारी पूरी कर ली गई है. केंद्रों में सीसीटीवी लगा दिए गए हैं. 28 जनवरी तक सभी वीक्षकों को योगदान देने के लिए कहा गया था. डीईओ अब्दुस सलाम अंसारी ने बताया कि 90 फीसदी वीक्षकों की ओर से योगदान दे दिया गया है. उन्होंने बताया कि कुछ शिक्षकों की ओर से परीक्षा कार्य से मुक्त करने के लिए आवेदन किया गया है. यदि वे केंद्र पर योगदान नहीं देते हैं तो उनका वेतन रोककर उन पर परीक्षा अधिनियम का उल्लंघन करने के लिए कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मुजफ्फरपुर में 62 केंद्रों पर 3000 वीक्षक तैनात किए गए हैं और 10 फीसदी वीक्षक रिजर्व हैं. आपात्त स्थिति में किसी वीक्षक के केंद्र में ना पहुंचने पर वे केंद्र पर उनके स्थान पर पहुंचेंगे. केंद्र अधीक्षकों के मुताबिक कोरोना संक्रमण को देखते हुए परीक्षा से पहले कमरों को सेनेटाइज कराया जा रहा है और मास्क लगाकर अभ्यर्थियों को परीक्षा में आने के लिए कहा जा रहा है.
विभाग की ओर से कदाचार रोकने के लिए सारे प्रबंध कर लिए गए हैं. सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं. इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों में कोरोना गाइडलाइन का पूरा ध्यान रखा जाएगा. मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हर किसी के लिए अनिवार्य होगा. इंटर की परीक्षा एक फरवरी से शुरू होने जा रही है. इसके लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर 90 फीसद तैयारी पूरी कर ली गई है.
Source : Hindustan