ताजा सर्वे के अनुसार भारत का हर तीसरा बच्चा कुपोषित है, और कुपोषण की श्रेणी में बिहार का स्थान सबसे ऊपर। इसी कुपोषण की समस्या से लड़ने के लिए आज मुजफ्फरपुर जिले में पोषण परामर्श केन्द्र का उद्घाटन किया गया। केन्द्र का उद्घाटन जिला समाहरणालय परिसर में जिलाधिकारी डॉ० चंद्रशेखर सिंह और उप विकास आयुक्त सुनील कुमार झा द्वारा किया गया।

#AD

#AD

जनकल्याणकारी योजनाओं के अंर्तगत राज्य भर में राष्ट्रीय पोषण अभियान चलाई जा रही है। मुजफ्फरपुर जिले में यह अभियान 01- 30 सितम्बर तक चलाई जाएगी। इसी मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि पोषण परामर्श केंद्र पर पोषण युक्त आहार के बारे में लोगों को बताया जायेगा। राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत पोषण परामर्श केंद्र खोला गया है। जहां बच्चों,किशोरियों,गर्भवती व धात्री महिलाओं को पोषण युक्त आहार के बारे में बताया जायेगा।

अपने संबोधन को जारी रखते हुए में जिलाधिकारी महोदय ने पोषण युक्त आहार देने से बच्चों में कुपोषण नहीं होता है। उनका शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास होता है । इसके लिये लोगों को जागरूक होने की जरूरत है।

आपको बताते चले, कि जिला मुख्यालय के साथ प्रत्येक प्रखंड स्तर पर पोषण परामर्श केंद्र स्थापित किये जायेंगे जो पूरे माह तक कार्यरत रहेंगे। केंद्रों के माध्यम से आगामी विधानसभा चुनाव 2020 के मद्देनजर निर्वाचन से संबंधित विभिन्न जानकारियां भी लोगों को उपलब्ध कराई जाएंगी। मतदाता सूची में नाम जोड़ने को लेकर लोगों को प्रेरित किया जाएगा। साथ ही पीडब्ल्यूडी ऐप , 1950, वोटर हेल्पलाइन इत्यादि की जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी।

सामाजिक दूरी व मास्क की उपयोगिता के संबंध में बताते हुए कोविड-19 के सभी सुरक्षात्मक उपायों के साथ आवश्यकतानुसार पोषण संबंधी परामर्श भी दिए जाएंगे। यह केंद्र पूरे एक माह तक कार्यरत रहेगा। इस दौरान परामर्श केंद्र के माध्यम से कोविड-19 के दौरान सुरक्षात्मक उपायों को ध्यान में रखते हुए पोषण संबंधित जानकारी दी जाएगी।

मौके पर डीपीओ आईसीडीएस ललिता कुमारी, डीपीआरओ कमल सिंह, सीडीपीओ मंजू सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

पोषण परामर्श केंद्र दूरभाष नंबर : 0621-2220332 दूरभाष नंबर कार्यालय अवधि में कार्यरत रहेगा।

मुजफ्फरपुर नाउ टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD