बहुचर्चित मुजफ्फरपुर शे’ल्‍टर होम मा’मले में साकेत कोर्ट’ ने फै’सला सुना दिया है. को’र्ट का निर्णय सुनते ही एक दो’षी को’र्ट में रोने लगा. उसने कहा कि जज साहब मैंने कुछ नहीं किया, फिर मुझे मु’जरिम करार दे दिया गया. इस पर फैसला सुनाने वाले जज ने कहा कि उसे हायर कोर्ट में अपील करने की पूरी छूट है. इसके अलावा इस मा’मले में दो’षी करार एक महिला भी रोने लगी. बता दें कि इस ज’घन्‍य मामले में 20 में से 19 आ’रोपियों को कोर्ट ने दो’षी करार दिया है. ब्रजेश ठाकुर ब’लात्कार और जुवे’नाइल ज’स्टिस एक्‍ट के प्रा’वधानों के तहत दो’षी पाया गया. एक अन्य शख्स को आरोपमुक्त भी कर दिया गया है. स’जा पर अब 28 जनवरी को को’र्ट में बहस होगी.

सात महीने की सुनवाई के बाद आया फैसला

मुजफ्फरपुर शेल्‍टर होम यौन उत्‍पीड़न मामले में सात महीने की सुनवाई के बाद साकेत कोर्ट ने 20 जनवरी को अपना फैसला सुनाया. मुख्‍य आरोपी ब्रजेश ठाकुर समेत 19 अभियुक्‍तों को दोषी करार दिया गया है. इन लोगों को रेप के अलावा साजिश रचने के मामले में भी दोषी ठहराया गया है. बता दें कि ब्रजेश ठाकुर बिहार पीपुल्‍स पार्टी का विधायक भी रह चुका है. यह पार्टी अब खत्‍म हो गई है.

वर्ष 2018 में तय हुआ था आरोप

मुजफ्फरपुर शेल्‍टर होम केस को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिल्‍ली ट्रांसफर कर दिया गया था. तब से इस मामले की सुनवाई साकेत कोर्ट में चल रही थी और अब जाकर इसमें फैसला सुनाया गया. अदालत ने इस मामले में 20 मार्च 2018 को आरोप तय किए थे. कोर्ट ने 19 आरोपियों को दोषी करार दिया है. अब इस मामले में 28 जनवरी से दोषियों की सजा पर सुनवाई होगी. बता दें कि जिन धाराओं के तहत उन्‍हें दोषी ठहराया गया है, उसमें बेहद कठोर सजा का प्रावधान है.

Input : News18

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD