बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि देश का पहला सौ बेड का पीकू वार्ड बनकर तैयार हो गया है. इसे खास तौर पर मुजफ्फरपुर चमकी बुखार से पीड़ितों के इलाज के लिहाज से बनाया गया है. इसमें बच्चों के इलाज की संपूर्ण व्यवस्था होगी. स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि एक हफ्ते में सीएम नीतीश कुमार इसका लोकार्पण करेंगे. मंगल पांडेय ने कोरोना को लेकर भी एक दावा किया है.

उन्होंने कहा कि कोरोना जांच के लिए केंद्र सरकार से एक हफ्ते में ट्रू नेट मशीन राज्य सरकार के हाथों में होगा. कुल 40 मशीन फिलहाल के लिए मंगाए गए हैं जिसमें से 30 भारत सरकार और 10 बिहार सरकार के खर्च पर खरीदा जा रहा है.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस ट्रू नेट मशीन के जरिए बिहार में आसानी से 100 फीसदी तक जांच कराया जा सकता है. अगर मरीज उस मशीन में फिट पाया गया तो वह पूरी तरह से कोरोना संक्रमण फ्री मान लिया जाएगा या यूं कहें कि पूरी तरह से स्वस्थ.
बता दें कि बिहार में कोरोना संक्रमण के बीच AES का भी असर देखने को मिल रहा है. हालांकि, अभी तक मुजफ्फरपुर चमकी बुखार का असर नियंत्रण में है.

Input : Zee Bihar Jh

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD