मुजफ्फरपुर के मुशहरी थाना क्षेत्र के बुधनगरा निवासी गणेश कुमार ने मुशहरी थाने की पुलिस के कार्यशैली से व्य’थित होकर पुलिस महानिरीक्षक, तिरहुत प्रक्षेत्र, मुजफ्फरपुर के कार्यालय परिसर में आ’त्म’दाह का फैसला किया है.
पुलिस महानिरिक्षक को लिखे अपने पत्र में गणेश कुमार ने बताया कि अनुमंडल दंडाधिकारी पूर्वी, मुजफ्फरपुर के न्यायालय द्वारा दिए गए न्यायादेश ( वाद संख्या- M822/18) का पालन मुशहरी थानाध्यक्ष द्वारा नहीं किया जा रहा है.अपने पत्र में उन्होंने बताया कि पिछले एक वर्ष से वरीय अधिकारियों और मुशहरी थाना का चक्कर लगाते-लगाते वे थक गए है.
विभिन्न कार्यालयों में सैकड़ो आवेदन दिए जा चुके है. वरीय अधिकारियों का आदेश भी प्राप्त है. लेकिन मुशहरी थानाध्यक्ष द्वारा न्यायालय एवं वरीय अधिकारियों के आदेश की अवहेलना करते हुए सभी कागजातों को दबा दिया गया है.
उन्होंने बताया कि अब उनके पास आत्मदाह के अलावा कोई दुसरा रास्ता नहीं बचा है.इसलिए वह दिनांक 06.06.2019 (गुरुवार) को 11 बजे दिन में पुलिस महानिरीक्षक के कार्यालय परिसर में आत्मदाह करने जा रहे है.साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आत्मदाह की पूरी जिम्मेदारी मुशहरी थानाध्यक्ष की होगी.