नर्तकी की हत्या व मनीष के खुदकुशी करने के पीछे का कारण पता लगाने में विशेष पुलिस टीम कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। नर्तकी के जब्त मोबाइल को जब खंगाला गया तो वाट्सएप चैटिंग में कई तरह की बातें सामने आईं। इसमें पूरी घटना का राज सामने आने लगा है। चैटिंग में नर्तकी की तरफ से लिखा गया है कि मैं तुम्हारे बच्चे की मां बनने वाली हूं, और तुम पापा …। पुलिस का कहना है कि नर्तकी ने गर्भवती होने की रिपोर्ट मनीष के मोबाइल पर भेजकर उसे खुशखबरी दी थी। मैसेज व मोबाइल कॉल की ऑडियो रिकॉडिंग से स्पष्ट है कि नर्तकी के गर्भवती होने के बिंदु पर दोनों में विवाद हुआ था।

Image result for नर्तकी की हत्या व मनीष

नर्तकी मनीष से शादी करना चाहती थी

पुलिस का कहना है कि मनीष के मोबाइल से जो वाट्सएप चैट और रिकॉॄडग मिली है। उसमें ज्यादातर शादी की ही बात है। नर्तकी मनीष से शादी करना चाहती थी। चैटिंग से आशंका जताई जा रही कि मनीष को नर्तकी की बात मंजूर नहीं होगी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ होगा और मनीष ने उसकी हत्या कर खुद को भी गोली मार ली होगी। नगर डीएसपी ने कहा कि अब तक की छानबीन में पता चला कि घटना के पीछे नर्तकी द्वारा मनीष पर शादी का दबाव डाले जाने का प्रमाण मिला है। नर्तकी का मोबाइल भी टूटा हुआ था। इससे पता लगता है कि दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ था। गुस्से में आकर मनीष ने उसका मोबाइल तोड़ दिया होगा।

रात में 11:03 बजे होटल के कमरे का दरवाजा खुला

जांच के दौरान सीसी कैमरे के फुटेज से यह पता चला कि घटना की रात 11:03 बजे होटल के कमरा नंबर 301 का दरवाजा खुला था। इस दौरान नर्तकी को खींचकर अंदर ले जाया जाता है। इससे कयास लगाया जा रहा कि उसके साथ मारपीट की गई होगी और गुस्से में आकर उसकी हत्या कर दी गई होगी, क्योंकि फिर कुछ समय बाद दरवाजा खोलकर मनीष बाहर आता है और सिगरेट पीने लगता है। फिर वह भीतर जाता है। कयास लगाया जा रहा कि इसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली होगी।

Source : Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD