मुज़फरपूर समर क्रिकेट की मेजबानी में काँटी हाई स्कूल मैदान में खेले गए क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब काँटी इलेवन ने जीत लिया।बता दें कि प्रतियोगिता के खिताबी मुकाबले में उसने संस्कृति क्रिकेट क्लब को 4 विकेट से पराजित किया।

आपको बता दें कि फाइनल मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करने वाले विजेता टीम के तेज गेंदबाज राहुल कुमार 4 विकेट को मैन ऑफ द मैच, प्रतियोगिता में शानदार गेंदबाजी करने वाले पराजित टीम के कप्तान दिवाकर भारती को श्रृंखला पुरुष का किताब और मोस्ट इमर्जिंग प्लेयर स्वर्नमोल रत्न को मिला।

बता दें कि विजेता और उपविजेता टीम को जिला क्रिकेट संघ के सचिव मनोज कुमार रणजी खिलाड़ी विकास रंजन वरिष्ठ अंपायर सुरेंद्र शर्मा ललन कुमार और संजय वर्मा ने ट्राफी प्रदान किया।आपको यह भी बता दें कि मौके पर आयोजक सचिन गुप्ता समेत अन्य अतिथि गण उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता के निर्णायक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए संस्कृति क्लब टीम में नौ विकेट खोकर महज 116 रन बना सकी ।कांटी एलेवेन के राहुल ने घातक गेंदबाजी करते हुए 6 ओवर में 15 रन देकर 4 विकेट झटके ।जबकि दिव्य प्रकाश को दो सफलता हाथ लगी। जवाब में खेलते हुए काटी इलेवन ने खराब शुरुआत के बावजूद 24 . 4 ओवर में विजई लक्ष्य छह विकेट खोकर हासिल कर लिया ।

आदित्य पांडे ने सर्वाधिक 33 रन बनाए ।सोनू ने 17 और अनीश एवं दिव्य प्रकाश ने भी 12 रन बनाए। संस्कृति क्लब के अवनीत ने तीन दिवाकर भारती एवं तेज खान ने एक एक विकेट झटके ।एक खिलाडी रन आउट हुआ।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *