मुजफ्फरपुर : उत्तर बिहार में सोमवार को भी नदियां उफान पर रहीं। मुजफ्फरपुर के मुरौल प्रखंड के महमदपुर कोठी के समीप तिरहुत नहर का पश्चिमी तटबंध सोमवार की सुबह फिर टूट गया। नहर का पानी सकरा की ओर तेजी से फैलने लगा है। सड़क पर पानी आने से मुजफ्फरपुर-पूसा मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया है। एक दिन पहले ही पिलखी में दो स्थानों पर बांध टूट गया था। वहीं पारू में बाया नदी का पानी नए इलाकों में फैल रहा है। जबकि, घरों में पानी घुसने से परेशान गायघाट के कई गांवों के लोग एनएच 77 के किनारे शरण ले रहे हैं। इस बीच उत्तर बिहार में बाढ़ के पानी में डूबने से 23 लोगों की मौत हो गई।
#AD
#AD
इसमें दरभंगा के सात, मुजफ्फरपुर के छह, समस्तीपुर के चार, पूर्वी चंपारण के तीन, मधुबनी, सीतामढ़ी और शिवहर के एक-एक लोग हैं। मुजफ्फरपुर के गायघाट के धोबौली गांव में ससुराल जा रहा युवक पानी की तेज धारा में बाइक समेत बह गया। सोमवार की शाम उसका शव निकाला गया। वहीं सिवाईपट्टी में डूबे युवक की तलाश जारी है। उसकी पत्नी व तीन बच्चों को बचा लिया गया। दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर 11 वें दिन भी ट्रेन परिचालन बंद रहा। पश्चिम चंपारण में गंडक का जलस्तर 1.69 लाख क्यूसेक रहा। पानी कम होने के बाद जलजमाव की समस्या है। नदियों का कटाव जारी है।
Input : News18