छठ पर्व पर प्रशासन की ओर से तालाबों की साफ-सफाई की गई ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो, वहीं कई सामाजिक संगठन भी सफाई में जुटे हैं। राजधानी से लगे बिरगांव में कौमी एकता की मिसाल पेश करते हुए मुस्लिम बंधुओं ने एक तालाब की सफाई की। बिरगांव में मुस्लिम समुदाय के लोग पिछले 11 सालों से छठ पर्व पर तालाब की सफाई करते आ रहे हैं, ताकि पूजा के दौरान हिंदू महिलाओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। बता दें कि यहां के व्यास तालाब में करीब 25 से 30 हजार श्रद्धालु हर साल छठ पूजा करते हैं। मंगलवार को मुस्लिम समुदाय के करीब 30 लोगों ने तालाब की सफाई की। छठ पर्व को लेकर मुस्लिम समुदाय में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

ऐसे मिली प्रेरणा

बिरगांव नगर निगम के पूर्व पार्षद इकराम अहमद के मुताबिक बिरगांव औद्योगिक क्षेत्र है। यहां छोटी-बड़ी मिलाकर एक हजार से अधिक फैक्ट्रियां हैं। फैक्ट्रियों में बाहर से सपरिवार आए लोग काम करते हैं। इनमें उत्तर-भारत के लोगों की संख्या अधिक है। उत्तर-भारत में छठ पर्व काफी धूमधाम से मनाया जाता है। आज से 11 साल पहेल बिरगांव के व्यास तालाब में काफी संख्या में लोग पूजा करने आए तब तालाब की हालत खस्ता थी। तभी विचार आया कि हमारे इलाके का तालाब है, क्यों न इसे साफ करके हम हिंदू-मुस्लिम के बीच संबंध को और मजबूत बनाएं। तभी से छठ पर्व के पहले तालाब की सफाई करने लगे।

Input: Nai Duniya

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD