मुज़फ्फरपुर शहर में एसएसपी कार्यालय के चंद कदमों की दूरी पर छिनतई करने की कोशिश कर भाग रहे चोर को पुलिस ने धर दबोचा है। यह मामला शहर के सदर अस्पताल रोड का है।
जानकारी के अनुसार आज दोपहर में एक युवक को पुलिस ने एसएसपी कार्यालय के समीप से पकड़ा है।
बताया जा रहा है कि युवक ऑटो चालक है, जो एक बुजुर्ग व्यक्ति से पैसा दबोचने की कोशिश कर रहा था। बुजुर्ग द्वारा विरोध करने पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, जिसके बाद ऑटो चालक ऑटो स्टार्ट कर भागने लगा।
इसी क्रम में पुलिस का ध्यान भीड़ के तरफ पड़ा, तो दिखाई देते ही पुलिस जवान दौर पड़ा और भाग रहे युवक को पकड़ लिया। जिसके बाद मौके पर पहुंचे काजीमोहम्मदपुर थानाध्यक्ष, मोहम्मद सूजाउद्दीन ने पूछताछ कर नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया।
फिलहाल नगर थाना पुलिस युवक को हिरासत में लेकर आगे की करवाई में जुटी हुई है।