मुज़फ़्फ़रपुर पुलिस को सफलता मिली है. अंतरजिला गिरोह के दो अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. हत्या और रंगदारी मामले में आरोपित है.
गुरुवार की रात सदर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि दो अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में है. गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्यवाई करते हुए टीम गठित किया गया. टीम के द्वारा बताए गए जगह पर छापेमारी की गई. जिसमे दो अंतरज़िला अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया. अपराधियो के पास से एक पिस्तौल,एक कट्टा,8 गोली,दो मोबाइल और एक मोटरसाइकिल जप्त किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों का नाम विकाश मिश्र और बिक्रम कुमार है. दोनो सीतामढ़ी ज़िले के बेलसंड थाना क्षेत्र के निवासी है. पूर्व में भी कई कांडो में वांछित था.पुलिस को काफी दिनों से दोनों की तलाश थी.
पूरे मामले पर सदर थाना अध्यक्ष संजीव कुमार निराला ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाई की गई. जिसमे दो अपराधी को हथियार और गोली के साथ गिरफ्तार किया गया है.आगे की कार्यवाई की जा रही है.