मुजफ्फरपुर जिला पुलिस को लॉक डाउन में बड़ी सफलता मिली है. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.गिरफ्तार अपराधियों में लोकेश ठाकुर, जितेंद्र कुमार उर्फ बादल, विकास कुमार, मोहम्मद सद्दाम ,रवि कुमार उर्फ रवि रंजन ,प्रिंस कुमार और रजनीश कुमार उर्फ राजा शामिल है. पकड़े गए अपराधियों के पास से पुलिस ने बैंक डकैती का दो लाख इक्कीस सौ पचास नगद रुपया के साथ-साथ एक करवाईन ,दो मैगजीन, दो देसी कट्टा, पंद्रह कारतूस ,एक देसी पिस्टल, एक देसी पिस्तौल ,एक चाकू, एक बाइक ,डेढ़ किलो गांजा और साढे आठ सौ ग्राम चरस जप्त किया है.
मुजफ्फरपुर एसएसपी जयकांत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की दी जानकारी.सिटी एसपी ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों का पूर्व से भी इतिहास है.कुछ नए अपराधी भी है.वही इन अपराधियों में से कुछ ऐसे भी शातिर अपराधी हैं जिनका सांठगांठ कई जिलों में कई कुख्यात अपराधियों से जुड़ा है.इन अपराधियों द्वारा जिले में कई जघन्य अपराध जैसे हत्या, लूट,छिनतई,बैंक डकैती जैसे कई कांडों का उद्भेदन हुआ है. साथ ही आसपास के जिले से भी इन सभी का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. सभी को पुलिस रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ होगी. साथ ही साथ बताया कि अपराधियों के पास से जो कारवाईन पुलिस ने पकड़ा है, यह कार्रवाईन चंपारण जिले के कुख्यात अपराधकर्मी मुकेश पाठक गिरोह में प्रयुक्त होता था. और जिले में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए लाया गया था. जिसे पुलिस ने समय रहते ही सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया.जिससे अपराधियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया.
वहीं पकड़े गए अपराधियों द्वारा पुलिस को कई अहम जानकारियां हासिल हुई है. जिस आधार पर पुलिस की विशेष टीम अपनी कार्रवाई कर रही है. जल्द ही और कई बड़े अपराध कर्मी होंगे सलाखों के पीछे. पूरी सफलता में सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था. जिसमें डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद, डीएसपी राम नरेश पासवान सहित मोतीपुर ,काटी ,सदर ,मनियारी और मिठनपुरा थाना की पुलिस टीम और विशेष डी आई ओ की टीम लगी थी.