मुज़फ़्फ़रपुर के निबंधन कार्यालय में निगरानी विभाग के द्वारा छा’पेमारी की गई.

छापेमारी के दौरान कई कागजातों को खंगाला गया.निगरानी विभाग के टीम के पहुँचते ही कार्यालय में हड़कंप मच गया.कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल बन गया.कार्यालय को बंद कर कई घंटों तक निगरानी की टीम ने कागजातों को खंगालता रहा. लंबी चली छापेमारी के बाद टीम का नेतृत्व कर रहे वी के शर्मा डीएसपी निगरानी ने बताया कि लगभग 50 हज़ार रुपये नगद बरामद किए गए है.और यह छापेमारी जो है आए से अधिक संपत्ति को लेकर की गई है.विशेष कुछ बताने से डीएसपी निगरानी बचते हुए दिखाई दिए.

जैसा कि जानकारी मिल रही है कि रजिस्ट्रार संजय ग्वालिया के ऊपर आए से अधिक संपत्ति के मामले में निगरानी विभाग के टीम को पहले कई ठोस जानकारियां मिली है.जिसके आधार पर निगरानी की टीम ने यह छापेमारी की.

बता दे कि यह आरोप जो है मुज़फ़्फ़रपुर निबंधन कार्यालय के रजिस्ट्रार संजय ग्वालिया के ऊपर लगा है.अब देखना यह दिलचस्प होगा कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में निगरानी विभाग की टीम और क्या क्या ख़िलासा आगे करती है.

 

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD