MUZAFFARPUR: सकरा थाना क्षेत्र के मोहमदपुर कोठी इलाके में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब तिरहुत नहर का तटबंध टूट गया. जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात करीब 11 बजे तटबंध के रिसाव शुरू हुआ.
जिसके बाद देखते ही देखते कुछ ही घंटों में पानी के तेज धारा ने तटबंध को तोड़ते हुए पानी इलाके में तेजी से फैलने लगा. जिसके बाद आस पास के इलाके में रह रहे लोगों ने ऊंचे जगहों का सहारा लेना शुरू कर दिया है.
तटबंध के टूटने से इलाके में भय का माहौल बना हुआ है. बता दें कि पहले से मुजफ्फरपुर में बाढ़ का कहर झेल रहा है. इस तटबंध टूटने से पानी नए इलाकों में प्रवेश कर गया है. जिसके कारण ग्रामीण परेशान और भयभीत हैं.
Photos by Ajit