मुज़फ़्फ़रपुर ज़िले के सरैया थाना क्षेत्र से पुलिस ने अप,राध की योजना बना रहे दो अप,राधियों को धर द,बोचा. पकड़े गए अ,पराधियों के पास से पुलिस ने दो लोडे,ड पि,स्टल ब’रामद किया है. पूछताछ के क्रम में इन दोनों अ’परा’धियों ने कुल नौ घ’टनाओ में अपनी सं’लिप्तता स्वीकार की है.
इनमें से एक की पहचान बसंतपुर पट्टी के रहनेवाले विजेंद्र सहनी और दुसरे की पहचान रेवा के सतीश कुमार के रूप में की गयी है. एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों द्वारा लगातार लूटपाट और गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी.
जिसके बाद सरैया एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और सूचना के आधार पर टीम ने छापेमारी कर दोनों अपराधियों को धर दबोचा. फिलहाल पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी को बड़ी सफलता मान रही है.
Input : News4Nation