दीपक कुमार । मुजफ्फरपुर में अपराधियों का तांडव जारी है, पुलिसिया कारवाई से बेखौफ अपराधियों ने जिले के औराई थाना क्षेत्र के नयागांव पंचायत स्थित हरपुर बेसी में देर शाम एक चाय दुकानदार मोहम्मद नसीर को गोली मारकर किया घायल.
घायल अवस्था में मोहम्मद नसीर को स्थानीय लोगों ने आनन फानन में औराई पीएचसी में करवाया भर्ती. जहाँ से गंभीर हालत देखते हुए उसे एसकेमसीएच रेफर कर दिया गया है.
बताया जा रहा है कि मोहम्मद नसीर जब दूध लेकर अपने दुकान पर आ रहा था उसी वक्त अपराधियों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिसके कारण उसके पेट में दो गोली लगी है जो की पीठ में फंसी हुई बताई जा रही है. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है.
वही घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.