मुज़फ़्फ़रपुर जिला के मोतीपुर प्रखंड के पकड़ी पंचायत में सात निश्चय योजना के तहत मुख्यमंत्री नलजल योजना के द्वारा हो रही कार्यो में भारी अनिमियता का मामला प्रकाश में आया है। वार्ड 3 में मुख्यमंत्री नलजल योजना के द्वारा कराए जा रहे घटिया निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने बुधवार के दिन बिरोध प्रदर्शन करते हुए निर्माण कार्य को रोक दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी शिकायत बीडीओ से कर कार्यवाई की मांग किया।
ग्रामीण टुनटुन पासवान, फूलदेव पासवान, संजय साह, सुनील पासवान, राकेश पासवान, पंकज गोस्वामी, मो.गफ्फार, मो.इश्हाक आदि का आरोप है कि जलापूर्ति के लिए बिछाई गई पाइप घटिया क्वालिटी की है। महज डेढ़-दो फीट गड्ढा काट कर ही पाइप को बिछाया जा रहा है। बोरिंग भी मानक के अनुरूप नहीं है तथा वार्ड 3 के बजाए वार्ड एक मे बोरिंग हलाया गया है। ग्रामीणो ने बिरोध करते हुए निर्माण कार्य को रोक दिया।
बीडीओ संजय कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत मिली है। जांच कर कार्यवाई होगी।